अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर पलटवार किया है. सपा मुखिया ने कहा कि जिनकी अपने दल में कोई सुनवाई नहीं, उनकी बातें कौन सुने, वैसे भी जानेवालों की बात का क्या बुरा मानना. जिनके शासन काल में कानून-व्यवस्था शब्द बनकर रह गए हों, न्यायालय की डपट खाना जिनकी आदत बन गई हो, वो मौन ही रहें तो बेहतर है.
*सेक्सटोर्शन गैंग और UP पुलिस का गठजोड़ –*
बुलंदशहर जिले में हॉस्पिटल कंपाउंडर नीतीश को एक लड़की ने अपने रूम पर बुलाया। वहां पहले से मौजूद कई महिला–पुरुषों ने उसे पकड़ लिया। रेप केस में जेल भिजवाने की धमकी देकर डेढ़ लाख रुपए मांगे।
इस गैंग ने एक दरोगा को भी बुलवा लिया। दरोगा ने नीतीश से कहा कि तुम्हारे खिलाफ एप्लिकेशन आ गई है। मामला निपटा लो, वरना जेल जाओगे। नीतीश ने थाने पर पता कराया तो उसके खिलाफ कोई एप्लिकेशन नहीं पहुंची थी। मामला उच्च अफसरों तक पहुंचा।
दरोगा पप्पू सिंह, रेप का झूठा आरोप लगाने वाली प्रीति, सुभि, मिडिएटर योगेश और राजा पर FIR हुई। दरोगा सस्पेंड हुआ। प्रीति, सुभि, योगेश गिरफ्तार हुए। राजा फरार है।