सवॅ ब्राह्मण महासभा समिति सीपरी बाजार झांसी के तत्वावधान में दिनांक 24/ 3/ 25 को श्री बाबूलाल तिवारी शिक्षक विधायक की अध्यक्षता में होली मिलन समारोह मनाया गया।
सवॅ प्रथम परुशराम जी के चित्र पर मुख्य अतिथि द्वारा माल्यार्पण किया गया।
मुख्य अतिथि का सम्मान संस्था के अध्यक्ष श्री पी एन गोस्वामी द्वारा माल्यार्पण कर किया गया।
उसके पश्चात सभी सदस्यों द्वारा चन्दन का टीका लगाकर होली मिलन हुआ।
इसके पश्चात कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें श्री
तरूण राय, बलराम सोनी, प्रताप दुबे आदि ने होली तथा हास्य व्यंग की कविता सुनाई।
इसके पश्चात सदस्यों द्वारा फूल की होली खेली गई।
कार्यक्रम का संचालन श्री जे एस लिटोरिया एवं तरण राय द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में श्री पी बी चतुर्वेदी,आर एस शर्मा,ए के पाठक, राजेन्द्र अगरिया,ए के प्रभाकर,दीपक अवस्थी, जगदीश पुरोहित,एस एस लिटोरिया,एस पी शर्मा, गणेश मिश्रा,शुभम लिटोरिया संतोष लिटोरिया आदि उपस्थित रहे।
अतः मैं श्री सुरेश तिवारी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
जे एस लिटोरिया
महामंत्री
सवॅ ब्राह्मण महासभा समिति
सीपरी बाजार झांसी।
सवॅ ब्राह्मण महासभा समिति सीपरी बाजार झांसी के तत्वावधान में दिनांक 24/ 3/ 25 को श्री बाबूलाल तिवारी शिक्षक विधायक की अध्यक्षता में होली मिलन समारोह मनाया गया।
