सीधी में पकड़ा गया बांग्लादेशी युवक बोला- ‘हां मैं मुसलमान हूं, वीजा – आईडी कार्ड कुछ भी नहीं’

सीधी। सीधी में बांग्ला देश का एक युवक पकड़ा गया है, जिसका नाम रहूल आमीन बताया जाता है। उम्र करीब 40 वर्ष है। यह शहर में करीब 4 दिन से घूम रहा था। स्थानीय लोगों को भाषा में संदेह हुआ, जिसकी सूचना जमोड़ी पुलिस को दी गई। युवक को हिरासत में लेकर आइबी सिंगरौली, एसटीएफ सहित अन्य टीम जांच में जुटी है।

*पूछताछ में टीम को कुछ खास हाथ नहीं लगा*
करीब 10 से 12 घंटे की पूछताछ में टीम को कुछ खास हाथ नहीं लगा है। युवक के पास कोई वीजा भी नहीं है। यह शहर एवं आसपास के क्षेत्र में मांग कर जीवन यापन कर रहा था। पूछताछ में यह मुस्लिम होना स्वीकार किया है। जांच टीम जांच को पूरा होने के बाद जानकारी देने की बात कह रही है।

*भाषा समझने वाले से बातचीत कर कथन ले रही*
जमोड़ी पुलिस को सूचना मिली की सीधी- रीवा बायपास रोड में स्थित एक ढावा में एक युवक है जिसकी भाषा समझ में नहीं आती। सूचना पर पहुंची पुलिस भी उसे देख अचंभित रह गई। यह बांग्ला देश का रहने वाला निकला। इसके पास से कोई कागजात नहीं मिला है। आइबी की टीम ने भाषा समझने वाले से बातचीत कर कथन ले रही है।

*पुलिस कर रही है जांच*
कैसे पहुंचा मप्र, युवक ने कैसे भारत की बॉर्डर को पार किया और मध्य प्रदेश पहुंच गया। वह कहां रहता था इस दौरान वह किसके संपर्क में रहा। इन तमाम बिंदुओं को लेकर जांच की जा रही है।

एक युवक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया है। जिसे हिरासत में लेकर अलग-अलग टीम जांच कर रही है। जांच पूरा होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
*गायत्री त्रिपाठी डीएसपी सीधी मुख्यालय*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *