स्थापना दिवस पर क्षिति जल पावक गगन समीरा पर संगोष्ठी वअशोक ध्यानचंद व बृजेंद्र यादव सहित कई विभूतियों का हुआ सम्मान

झांसी। स्थापना दिवस पर क्षिति जल पावक गगन समीरा पर संगोष्ठी वअशोक ध्यानचंद व बृजेंद्र यादव सहित कई विभूतियों का हुआ सम्मान

मानव विकास संस्थान के तत्वाधान में इजी. पी एन गुप्ता की अध्यक्षता , अर्जुन अवॉर्डी ओलंपियन मान. अशोक ध्यानचन्द जी के मुख्य आतिथ्य , बुंदेलखंड महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एस के राय एवम संस्थान राष्ट्रीय कन्वीनर अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य , पूर्व प्रमुख अधीक्षक डॉ वी वी आर्या के विशिष्ट आतिथ्य , चेयरपर्सन डॉ केश गुप्ता व कोर कमेटी चेयरमैन डॉ ध्रुव सिंह यादव के निर्देशन एवम पर्यावरण संरक्षण पखवाड़ा के प्रभारी सेवा निवृत्त संयुक्त निदेशक मत्स्य मा. संजय कुमार शुक्ला के संयोजन में आज बी के डी के स्वामी विवेकानन्द हॉल में पर्यावरण संरक्षण संगोष्ठी , स्थापना दिवस व झांसी की विभूतियों जा सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ।
आरम्भ में मां सरस्वती व स्वामी विवेकानन्द जी के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ वन्देमातरम् गायन से किया गया।
मां सरस्वती व स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन अध्यक्ष , कोर कमेटी चेयरमैन व मातृशक्ति ने किया।
श्रीमती कंचन आहूजा , डॉ वी वी आर्या , डॉ ध्रुव सिंह यादव , डॉ केश गुप्ता ने पर्यावरण संरक्षण हेतु मानव विकास संस्थान द्वारा किये जा रहे पखवाड़े के अन्तर्गत पौधे रोपित किए जाने व उन्हें संरक्षित रखने हेतु संकल्पित होने पर साधुवाद देते हुए लोगों से पर्यावरण सरंक्षण की लिये जागरूक होने की अपील की।
अपने उद्वोधन में राष्ट्रीय कन्वीनर ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द जी के परिनिर्माण दिवस पर उनके अधूरे स्वप्नों को साकार करने हेतु उनके आदर्शों पर चलकर ही मानव विकास संस्थान द्वारा मिट्टी पानी हवा पर्यावरण व ऊर्जा पंच तत्व जो प्राकृतिक धरोहर हैं उन्हीं के संरक्षण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
प्राचार्य बी के डी डॉ एस के राय ने संस्थान द्वारा किए जा रहे सार्थक प्रयासों की प्रसंशा करते हुए आज के कार्यक्रम को अद्वितीय की संज्ञा से सुशोभित किया।
दद्दा ध्यानचंद का नाम ध्यान सिंह से ध्यानचंद कैसे पड़ा ये बताते हुए अर्जुन अवॉर्डी अशोक ध्यानचन्द ने संस्थान के द्वारा उदीयमान खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाने हेतु स्थापना दिवस पर उनका अभिनन्दन करने पर मानव विकास संस्थान की भूरि – भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा एकाग्रचित होकर ही मैदान मारा जा सकता है , मनोबल बढ़ा हुआ और पक्का इरादा ही सफलता की कुंजी है।
चौदहवें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर झांसी की 14 विभूतियों के सम्मान में सर्व प्रथम विश्व प्रसिद्ध मेजर ध्यानचंद के सुपुत्र मान. अशोक ध्यानचंद जी को शॉल ओढ़ाकर कर व हॉकी में अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्धि पर सम्मान पत्र भेंट कर किया गया। मा. डॉ एस के राय को महाविद्यालय में सतत विकास हेतु , वैभव मिश्रा को हैंडबॉल नेशनल , मधुरिमा राजपूत को कुश्ती नेशनल , रवि प्रकाश परिहार को मलखंभ नेशनल , एशिया कप गोल्ड विजेता सौरभ – शिवम आनन्द कुशवाहा जूनियर इण्टर नेशनल हॉकी , श्रृद्धा अहिरवार को बॉक्सिंग नेशनल , अंतरराष्ट्रीय मा चैंपियन हरविन्द कुमार को एथलीट , सांसे लेने की विधि के ज्ञान देने के लिए कंचन आहूजा जी को – ऑर्डिनेटर आर्ट ऑफ लिविंग , उदीयमान खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने हेतु सभी खेलो और खिलाड़ियों के लिए उत्प्रेरक बृजेन्द्र यादव को विवेकानंद सभागार में शॉल ओढ़ाकर व सम्मान पत्र भेंट कर किया गया।
डॉ सी बी सिंह को अर्थशास्त्र एवम वित्त प्रबन्धन हेतु , उनके प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित न होने पर उनके द्वारा प्रेषित क्षमा पत्र पढ़ कर सुनाया गया।
प्रधानाचार्य भानी देवी गोयल श्री छत्रसाल स्वर्णकार व प्रधानाचार्या सरस्वती विद्या मंदिर सदर श्रीमती अर्चना अवस्थी को शिक्षा के क्षेत्र में अप्रत्यक्ष रूप से सम्मान की घोषणा की गयी।
इस अवसर पर मंच से संगोष्ठी व सम्मान समारोह में भागीदारी करने पर सभी को एक – एक पौधा भेंट कर उसे रोपित कर उनसे उसे अपने बच्चे की तरह पोषित करने की आकांक्षा जतायी। प्रो ज्योति वर्मा , पूजा मल्होत्रा प्राचार्या गोयनका , पूजा ठाकुर , रन्जना सिंह बुंदेला , मुन्ना भइया साहू , अनिल कुमार नायक , वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा , पूर्व प्रशासनिक अधिकारी राजेश कुमार अग्रवाल , गोपाल साहू , अजय कुमार सिंह राठौर , केशवानंद कुशवाहा , सुन्दर ग्वाला , रामेश्वर यादव , मुकेश सिंघल , पंकज मिश्रा , चंद्रपाल सिंह , चैतन्य सागर गुप्ता आदि ने सक्रिय सहभागिता की।
गोष्ठी व सम्मान समारोह का संचालन समन्वयक श्रीमती रन्जना उपाध्याय ने व सभी के प्रति आभार
कोर कमेटी चेयरमैन डॉ ध्रुव सिंह यादव ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *