हजरत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैह के सलाना उर्स-ए-पाक आस्ताना-ए-सरकार बांसा अपिया हुजूर में मनाया गया

झांसी। हजरत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैह के सलाना उर्स-ए-पाक छटी के अवसर पर मंगलवार को मदरसा अल जामियातुल रज्जाकिया सोसाइटी आस्ताना-ए-सरकार बांसा अपिया हुजूर पुलिया न0 9 महाराज सिंह नगर की ओर से हर साल की तरह इस साल भी जश्ने ख्वाजा गरीब नवाज बड़े धूमधाम से मनाया गया। पूरे आस्ताने को रोशन किया गया। जश्ने ख्वाजा गरीब नवाज में आस्ताना-ए- सरकार बांसा अपिया हुजूर के सज्जादा नशीन सूफी अफराज हुसैन सिद्दीकी ने जेरे निगरानी की। जश्ने ख्वाजा गरीब नवाज का आगाज़ कुरआन शरीफ की तिलावत व नात-ए-पाक से की । उसके बाद देश में अमनो अमान के लिए दुआ की गई। छटी में महफिले मिलाद शरीफ आयोजन किया गया। बाद लगंर बांटा गया। बाद नमाज मगरिब सज्जादा नशीन सूफी अफराज हुसैन सिद्दीकी की सरपरस्ती में अकीदतमंदों ने आस्ताना में देश में अमनो अमान की दुआ की। जश्ने ख्वाजा गरीब नवाज में दूर दराज व आसपास के अकीदतमंदों ने शिरकत की। सज्जादानशीन सूफी अफराज हुसैन सिद्दीकी ने बताया कि हर वर्ष जश्ने ख्वाजा गरीब नवाज मनाया जाता है। जश्न-ए-ख्वाज़ा गरीब नवाज इस साल भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया है। सभी धर्मों के लोगो ने जश्ने ख्वाजा गरीब नवाज में हिस्सा लिया और फैजियाब हुए। ख्वाजा गरीब नवाज की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। वे बोले-ख्वाजा गरीब नवाज ने कुरआन मजीद की रोशनी में पूरी इंसानियत को पैगाम दिया। उन्होंने अमन व शांति का संदेश दिया। पूरी जिंदगी ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती ने कुरान की तालीम को आम करने के साथ ही सूफी बुजुर्गों की शिक्षा को फैलाया। इस दौरान
इस अवसर पर मुफ्ती इमरान, हाफिज मो शफीक , कारी जमील, कारी अबरार, हाफिज सलमान, हाफिज रहमत, ने ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ शान में उनकी हयाते जिंदगी को विस्तार से बताया । इस मौके मे आरिफ खान, सूफ़ी साबिर, नईम, अब्बास, हाजि सलीम, मेहताब, हाजी अब्दुल गनी, सुल्तान, अब्दुल्ला, शाहरुख, फैजान, इम्तियाज, कदीम अहमद, नदीम , नियाज महोबी, मुमताज मास्टर, सादिक, आदिल , संजय, राम सहाय , उस्मान, फैजान, संजय, इरफान, अजय नैयर सहित अनेक अकीदत मंद मुरिदैन मौजूद रहे। जश्ने ख्वाजा गरीब नवाज की निजामत कारी जमील साहब ने किया। आभार रहमान ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *