पारीछा आवासीय परिसर में रामलीला, दुर्गा पूजा एवं विजयादशमी का 35वां गौरवशाली आयोजन

झाँसी। पारीछा थर्मल पावर के समीप स्थित आवासीय परिसर में श्री रामलीला एवं श्री दुर्गा पूजा सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति द्वारा 35 वर्षों से लगातार रामलीला, दुर्गा पूजा और विजयादशमी का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक पारीछा थर्मल पावर के मुख्य महाप्रबंधक पीटीपीपी इंजीनियर राधेमोहन रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ० संदीप सरावगी को आमंत्रित किया गया, आयोजक मंडल द्वारा मुख्य अतिथि के आगमन पर तिलक व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा सर्वप्रथम माता के पंडाल में आरती की गई तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। पारीछा प्लांट आवासीय परिसर में डॉक्टर संदीप के प्रथम आगमन पर उपस्थित जनता में हर्षोल्लास दिखाई दिया। डॉ संदीप के साथ सभी ने गगनभेदी आवाज में माता रानी की जयकारे लगाये और मंच से डॉक्टर संदीप के समाज सेवी कार्यों की जमकर सराहना की गई। 1 अक्टूबर से प्रारंभ हुए इस 12 दिवसीय कार्यक्रम में गणेश पूजन, श्रीराम जन्म, मुनि याचना, ताड़का वध, धनुष यज्ञ, लक्ष्मण परशुराम संवाद, राम वनगमन, केवट संवाद, राम भरत मिलाप, सीता हरण, सुग्रीव मित्रता, बाली वध, लंका दहन, विभीषण शरणागति, अंगद रावण संवाद, लक्ष्मण शक्ति, कुंभकरण वध, मेघनाथ वध, रावण वध एवं राम राज्याभिषेक का कलाकारों द्वारा मंचन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से रामलीला समिति के अध्यक्ष निशीथ शर्मा, सचिव गिरीश कुमार सिंह एवं मेला प्रबंधक मनीष कुमार तिवारी की मुख्य भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *