झाँसी | बबीना के पूरा गांव निवासी रंजीत यादव के 12 साल के इकलौते बेटे साहिल की सोमवार को धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई| बेरहमी से उसके निजी अंग पर वार कर लघुलहान कर दिया गया | घर से करीब 200 मीटर दूर बने भूसा घर से उसकी खून से सनी लाश बरामद हुई|
घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई| एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति मौके पर पहुंचे| फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया | कमरे के अंदर भूसे के ढेर से हत्या में इस्तेमाल हुआ हसिया बरामद कर लिया गया| प्रारंभिक छानबीन में पारिवारिक रंजिश की बात सामने आई| परिवार के ताऊ ताई समेत तीन को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है|
पूरा गांव निवासी रंजीत बड़ागांव स्थित एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं| उनका बेटा साहिल मॉडर्न पब्लिक स्कूल में सातवीं का छात्र था| सोमवार को बारिश होने से वह स्कूल नहीं गया| परिजन के मुताबिक दोपहर करीब 2:00 बजे खेत पर जाने की बात कहकर साहिल निकला था | शाम 4:00 तक लौट कर नहीं आया | बारिश में उसके न लौटने से माँ कांति परेशान होकर उसे तलाशने लगी | आज पड़ोस में भी उसका पता नहीं चला| परिवार के अन्य लोक तलाशते हुए खेत में बने भूसा घर पहुंचे| यहां कमरे में ताला बंद था | उसे खोलने पर अंदर सामने खून से सनी साहिल की लाश पड़ी थी | यह देख परिजन में चिख पुकार मच गई |
सूचना पर तुरंत बबीना थाना प्रभारी तुलसीराम पांडे फोर्स के साथ जहां पहुंचे | पिता रंजीत भाई अवतार एवं भाभी मंजू पर हत्या का आरोप लगाते हुए बिलखने लगा | एसएसपी मूर्ति ने घटनास्थल का जायजा लेने के साथ आसपास के लोगों से पूछताछ की| देर रात परिजन की तहरीर पर बबीना थाना पुलिस ने तताऊ अवतार, उसकी पत्नी मंजू एवं भतीजे शैलेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट्स दर्ज करके उनको हिरासत में ले लिया |
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
12 साल के बच्चे की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या
