झाँसी-जेसीआई कोहिनूर द्वारा JCसप्ताह के के फोर्थ डे सुजल डे के तहत कोहिनूर सदस्यों ने झांसी के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया सेव वाटर मिशन बूंद-बूंद को भर देंगे तो बूंद-बूंद को नहीं तरसेंगे.
अधिकतर मंदिरों एवं पब्लिक प्लेस पर बहते हुए बालों को लंबा कैसे ठीक कराया और जो नहीं लगे हुए थे वहां पर न लग जाए इसके लिए कोहिनूर का एक चित्र बना चुनकर घूम-घूमकर सारे क्षेत्रों के नलों को ठीक कर के को ठीक कर के सेव वॉटर जल को बचाने का एक प्रयास किया जल ही जीवन है। इस मौके पर वैसाली पुंशी सहित अन्य मौजूद रहे।