पीएम आज से तीन दिन के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर

आज की प्रमुख खबरें-

● पीएम आज से तीन दिन के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर, भारत G-20 में ग्लोबल साउथ के मुद्दे उठाएगा

● मोदी 21 से 23 नवंबर तक जोहांसबर्ग में G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, सतत विकास और जलवायु संकट पर चर्चा होगी

● भागवत बोले कि मुस्लिम-ईसाई भारतीय संस्कृति अपनाएं तो वे भी हिंदू, मणिपुर में कहा कि सरकार बननी चाहिए

● कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव बैठक में अजीत डोभाल ने कहा कि हिंद महासागर की सुरक्षा सभी की साझा जिम्मेदारी

● दिल्ली दंगा सुनवाई में पुलिस ने कहा कि पढ़े-लिखे आतंकी ज्यादा खतरनाक, सरकारी पैसों से पढ़कर दंगे करते हैं

● दिल्ली ब्लास्ट मामले में खुलासा कि डॉ मुजम्मिल यूरिया पीसकर विस्फोटक बनाता था, मशीन को दहेज बताता था

● सीजेआई गवई का आज अंतिम कार्य दिवस, 23 नवंबर को रिटायर होंगे, जस्टिस सूर्यकांत नए CJI बनेंगे

● गवई ने कहा कि वह बौद्ध धर्म का पालन करते हैं लेकिन खुद को धर्मनिरपेक्ष मानते हैं

● डीजीसीए अगले सप्ताह ऑपरेटरों और पायलटों से क्रू ड्यूटी समेत कई मुद्दों पर बैठक करेगा

● ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा को संजय भंडारी केस में आरोपी बनाया, चार्जशीट दायर

● कर्नाटक कांग्रेस में विवाद तेज, शिवकुमार समर्थक विधायकों ने सीएम बदलने की मांग की

● बिहार की नई कैबिनेट में परिवारवाद के आरोप, कई बिना चुनाव लड़े मंत्री बने

● ममता बोलीं कि SIR खतरनाक और बिना योजना के लागू हो रहा, BSF ने कहा रोज 150 अवैध बांग्लादेशी लौट रहे

● एक रिपोर्ट में दावा कि 73% लोग मोबाइल की डिजिटल गिरफ्त में, 73% लोग रोज सात घंटे तक स्क्रीन पर रहते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *