एआइएमआइएम पार्टी की झांसी महानगर कार्यकारिणी हुई गठित
विचारधारा से प्रभावित होकर सैकड़ो लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता
झांसी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के बुंदेलखंड अध्यक्ष प्रभारी हाजी सैयद सादिक अली के नेतृत्व में महानगर अध्यक्ष नवी बक्स उर्फ बबलू आजाद ने अपनी महानगर की कार्यकारिणी का गठन कर दिया सैकड़ो की संख्या में लोग इस प्रोग्राम में सम्मिलित हुए महानगर अध्यक्ष नवी बक्स उर्फ बबलू आजाद ने अपनी नगर की कार्यकारिणी में मुख्य महासचिव महासचिव संगठन मंत्री सचिव और उपाध्यक्ष पदों पर पार्टी के सदस्यों को मनोनीत किया इस अवसर पर बुंदेलखंड अध्यक्ष हाजी सैयद सादिक अली ने सभी पदाधिकारी को उनके प्रमाण पत्र सौंप इसके अलावा उन्होंने नए पदाधिकारी को जी जान से पार्टी के लिए लग जाने की बात कही हाजी सैयद सादिक अली ने कहा कि हम अपने हक और हुकुक की हिफाजत करते हुए दबे कुचले और मजलूम लोगों को उनका हक दिलाएंगे
संगठन मंत्री मुस्तकीम अली कादरी महा सचिव सलीम उद्दीन
महा सचिव डॉ मसनून इलाही महा सचिव हाफिज आबिद मकरानी महा सचिव समीम खान महा सचिव उपाध्यक्ष अफसर पहलवान उपाध्यक्ष फहीम मंसूरी
उपाध्यक्ष खालिद मकरानी सचिव मुन्ना भाई सचिव एडवोकेट शाहनवाज आलम सचिव अफसर कुरैशी सचिव खालिद खान सचिव समीम मास्टर सचिव कर्नल अली
सचिव आरिफ खान रुस्तम
सचिव फिरोज खान कोषाध्यक्ष अजहर आजाद नूर मोहम्मद समीर खान आशु खान मुशीर खान मोहम्मद यूजर धीरज अहिरवार निर्मल वर्मा आबिद खान हाफिज समीर साहब हाफिज हबीब साहब मोहम्मद जीशान साहब हाफिज मोहम्मद अजीम साहब साजिद अली सलीम कुरैशी मोहम्मद अतहर मंसूर अली साबिर मसूदी गोलू खान मोनू खान नौशाद कुरैशी आदि लोगों को पद से नियुक्त किया व पार्टी की विचारधारा से पभावित होकर दर्जनों लोगों ने सदस्यता ली बैठक के दौरान बुंदेलखंड युथ अध्यक्ष फुरकान खान यूथ ललितपुर प्रभारी सैयद अत्तर अली जिला अध्यक्ष रईस अहमद खान जिला अध्यक्ष शाहरुख खान कोच महानगर अध्यक्ष चौधरी वाहिद कुरैशी विधानसभा अध्यक्ष नदीम रजा कार्यक्रम का सफल संचालक अली अहमद कुरैशी ने किया एवं आभार सभी का महानगर अध्यक्ष नबी बक्स बबलू आजाद में व्यक्त किया
