*इंस्टाग्राम फ्रेंड की चाहत मे बीवी ने गौमांस रखवा शौहर को जेल भिजवाया.. खेल खुला तो बॉयफ्रेंड अरेस्ट.. बीवी की तलाश जारी*
लखनऊ के अमीनाबाद की रहने वाली शादीशुदा महिला आमना ने इंस्टाग्राम फ्रेंड अमान निवासी भोपाल की चाहत मे शौहर को जेल भिजवा दिया। वह इस रिश्ते में पति बाधा बन रहा था, इसलिए दोनों ने मिलकर उसे फंसाने की खतरनाक साजिश रच डाली।
जानकारी के मुताबिक, आमना खातून का भोपाल निवासी अमान से सोशल मीडिया के जरिए कांटेक्ट हुआ था। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। आमना का शौहर वासिफ इस रिश्ते में रोड़ा बन रहा था, जिससे छुटकारा पाने के लिए आमना और अमन ने मिलकर उसे कानूनी पचड़े में फंसाने की योजना बनाई।
करीब दो महीने पहले वासिफ की थार गाड़ी में बीफ रख दिया गया। बजरंग दल से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वासिफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बाद में जांच में सामने आया कि आमना ने खुद गाड़ी की चाबी अमन को दी थी और उसी ने बीफ रखा था।
साजिश यहीं नहीं रुकी। 14 जनवरी को काकोरी इलाके में एक लोडर ट्रक से बीफ बरामद हुआ। जांच में पता चला कि ट्रक की बुकिंग वासिफ के मोबाइल नंबर से की गई थी, लेकिन असल में यह बुकिंग उसकी पत्नी आमना ने की थी। ट्रक में करीब 12 किलो बीफ था, जो भोपाल से लाया गया था और अमान ने उसमें रखा था।
मामले में सबसे चौंकाने वाला खुलासा यह हुआ कि बॉयफ्रेंड अमान ने खुद को “राहुल” नाम बताकर बजरंग दल की सदस्यता भी ले ली थी, ताकि उस पर किसी को शक न हो।
पूरी साजिश उजागर होने के बाद पुलिस ने अमान को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आमना की भूमिका भी साफ हो चुकी है। पुलिस का कहना है कि दोनों के खिलाफ साजिश और धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। मामले की जांच अभी जारी है।
