पी टी उषा के पति श्रीनिवासन के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर शोक जताया

● पी टी उषा के पति श्रीनिवासन के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर शोक जताया।

● अचानक चांदी में बड़ी गिरावट दर्ज हुई और खुलते ही 24000 रुपये सस्ती हुई जबकि सोना भी करीब 8000 रुपये टूट गया।

● महाराष्ट्र में एक हजार करोड़ के कथित बैंक घोटाले में CBI की तलाशी के खिलाफ प्रमोटर कंपनी हाईकोर्ट पहुंची है।

● आज शाम असम से कोलकाता पहुंच रहे अमित शाह और कल बैरकपुर व सिलीगुड़ी में संगठनात्मक कार्यक्रम करेंगे।

● पश्चिम बंगाल के आनंदपुर अग्निकांड में चार और शव मिलने से मृतकों की संख्या 25 हो गई है और दो और कंपनी अधिकारियों की गिरफ्तारी हुई है।

● जयपुर में SMS अस्पताल को दुनिया का सबसे बड़ा मेडिकल संस्थान बनाने की तैयारी है जहां 10 हजार बेड और हेलीपैड सुविधा होगी।

● दिल्ली में 10 13 और 16 साल के तीन नाबालिग लड़कों पर छह साल की बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगा है और दो हिरासत में हैं।

● दिल्ली में 23 भारतीय और 128 बांग्लादेशी मछुआरों को स्वदेश भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

● उदयपुर में ईडाणा माता मंदिर में अग्नि स्नान के दौरान 12 फीट ऊंची लपटें उठीं लेकिन प्रतिमा और आभूषण सुरक्षित रहे।

● स्कूलों में कक्षा छह से बारह तक की छात्राओं को मुफ्त सैनिटरी पैड देने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुना सकता है।

● रूस ने जेलेंस्की से शांति वार्ता के लिए मॉस्को में बातचीत का निमंत्रण दिया है।

● अमेरिका के दबाव के बीच ब्रिटेन ने चीन से बड़ी डील की घोषणा कर दी है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *