*1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 78वीं पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया और उनके महान विचारों को याद किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर बापू को श्रद्धांजलि देते हुए उनके सिद्धांत पर जोर दिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के माध्यम से उन्होंने बापू को नमन करते हुए लिखा, “पूज्य बापू ने मानवता की रक्षा के लिए हमेशा अहिंसा पर बल दिया
*2* राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि बापू एक सोच हैं, जिसे नफरत की विचारधारा कभी नहीं मिटा सकती। उन्होंने सत्य और अहिंसा को सत्ता की शक्ति से बड़ा बताया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य नेताओं ने भी बापू को नमन किया और नफरत के खिलाफ उनके रास्ते को ही एकमात्र समाधान बताया
*3* कांग्रेस का चुनाव आयोग को पत्र, फार्म-7 के दुरुपयोग का लगाया आरोप; मताधिकार खतरे में होने की चेतावनी
*4* कांग्रेस का दिल्ली में VB-G RAM G एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गांधी स्मृति की ओर जाने से रोका
*5* सुप्रीम कोर्ट बोला-स्कूलों में लड़कियों को फ्री सैनेटरी पैड मिले, लड़के-लड़कियों के अलग टॉयलेट हों; आदेश न मानने पर स्कूल की मान्यता रद्द होगी
*6* केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर पूर्वोत्तर की संस्कृति के अपमान का आरोप लगाया है। असम में जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में राहुल ने ‘गमोसा’ पहनने से इनकार कर दिया। उन्होंने कांग्रेस पर घुसपैठ की राजनीति करने और असम को केवल हिंसा देने का भी आरोप लगाया
*7* महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार के अस्थियों का विसर्जन शुक्रवार को बारामती के संगम तट पर हुआ। विसर्जन के इस कार्यक्रम में परिवार के अलावा बेहद करीबी लोग ही शामिल हुए
*8* महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख रहे दिवंगत अजित पवार को लेकर उनके करीबी ने बड़ा खुलासा किया है। दावा किया गया है कि अजित पवार एनसीपी के दोनों गुटों के विलय के इच्छुक थे
*9* अजित पवार की पत्नी को डिप्टी सीएम बनाने की मांग, NCP नेता फडणवीस से मिले, विभाग भी मांगे; NCP के विलय पर फैसला शरद पवार लेंगे
*10* अजित पवार ने कहा था-नियति बुलाए तो जाना पड़ता है, 4 दिन बाद प्लेन क्रैश में मौत; बारामती के कान्हेरी की सभा का वीडियो वायरल
*11* कुवैत से दिल्ली आ रहे इंडिगो विमान को बम से उड़ाने की धमकी, अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग
*12* अविमुक्तेश्वरानंद बोले-योगी 40 दिन में हिंदू होने का प्रमाण दें, गाय को गोमाता घोषित करें, वरना मानेंगे सिर्फ दिखावे के लिए गेरुआ पहना
*13* सेंसेक्स 296 अंक गिरकर 82,269 पर आया, निफ्टी में 98 अंकों की गिरावट; मेटल और आईटी शेयरों में बिकवाली, FMCG में खरीदारी
*14* कश्मीर के सोनमर्ग में पारा माइनस 11.2°C, MP-राजस्थान में कोहरा, सड़क हादसों में 7 मौतें; हरियाणा-पंजाब के 5 शहरों में तापमान 4° से नीचे
*==============================*
