झाँसी- झांसी मंडल के बबीना स्टेशन पर आज एक दर्दनाक हादसा हुआ ।यहां एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई ।हादसा इतना कहना था कि देखने वालों की रूह कांप गई। युवक का शव दो हिस्सों में बट गया।
<script async src=”//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js”></script>
<!– ad2 –>
<ins class=”adsbygoogle”
style=”display:block”
data-ad-client=”ca-pub-1629403174967805″
data-ad-slot=”1004530846″
data-ad-format=”auto”></ins>
<script>
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
</script>
बीती रात हुए हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि बबीना स्टेशन से दादर अमृतसर एक्सप्रेस गुजर रही थी। अचानक ट्रेन के एक कोच से युवक गिर गया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता युवक पशुओं के नीचे आ गया, ट्रेन रोकी जाती उसके ऊपर से वह निकल गई और युवक दो हिस्सों में बंट गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
यह देख इसकी सूचना सम्बधित थाने की पुलिस से की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद भी उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।