कोंच(जालौन) जालौन रोड स्थित पचीपुरा कला के समीप 11 हजार से टकराया
ट्रक में लदी 15 टन प्याज सहित ट्रक जलकर खाक हुआ । बताया जा रहा जब पचीपुरा कला के खेत से ट्रक प्याज लाद कर जा रहा था तभी 11 हजार की लाइन टकराने से ट्रक के टार फटने की आवाज से ग्रामीणों में हड़कंम मच गया।ट्रक पचीपुरा कला से बरेली जा रहा था। जैसे ही ट्रक में आग लगने की सूचना गांव बालो को लगी तो मौके पर लोगो का तांता लग गया।
बताया गया फायर बिग्रेड मौके पर पहुच जाती तो ट्रक जलने से बच सकता था। लगभग नुकशान 7 लाख रुपया का बताया जा रहा ।वही पुलिस मौके पर जाकर जाँच कर रही।