अलीगढ़ में पहले राउंड के भाजपा मेयर प्रत्याशी डॉ राजीव अग्रवाल आगे,
राजीव अग्रवाल-9232 भाजपा
मो फुरक़ान-8315 बसपा
मधुकर शर्मा-1904 कांग्रेस
मुजाहिदा क़िदवई-1103 सपा
– हरदोई में बीजेपी को बढ़त, पारुल दीक्षित आगे
– मथुरा में कांग्रेस को शुरुआती बढ़त, पोस्टल वोटों की गिनती जारी.
मोहन सिंह कांग्रेस- 42
मुकेश आर्य बीजेपी-25
गोबरधन सिंह बीएसपी-14
आप-1
– सहारनपुर में पहले राउंड की गिनती पूरी, बीजेपी के संजीव वालिया आगे. अभी तक बसपा 4951, भाजपा 5157, कांग्रेस 1796 वोटों पर आगे
– बरेली से बीजेपी के उमेश गौतम आगे, दूसरे नंबर पर सपा का उम्मीदवार
– फिरोजाबाद में बसपा प्रत्याशी पायल राठौर आगे, अभी तक बसपा को 6726, बीजेपी 1504, कांग्रेस 161, सपा 370
– झांसी में बसपा प्रत्याशी बृजेंद्र व्यास आगे
– गोंडा नगर पालिका के पोस्टल बैलेट के गिनती में बीजेपी 9, सपा 4, बीएसपी 3, अन्य 1 पर आगे
– बाराबंकी – आधा घंटा बीतने के बाद मतगणना शुरू ना होने नगर पालिका अध्यक्ष पद के गैर भाजपाई प्रत्यशियों एवं समर्थकों ने गेट पर हंगामा किया
– सहारनपुर में बसपा के मेयर पद के प्रत्याशी हाजी फजलुर्ररहमान आगे
– हापुड़ में बीजेपी, कांग्रेस और निर्दलीय में प्रत्याशी बराबरी पर चल रहे हैं.
– वाराणसी में बीजेपी प्रत्याशी 1200 वोटों से आगे
– हमीरपुर में सदर नगरपालिका परिषद से बीजेपी आगे
– मौदहा नगर पालिका परिषद में बसपा आगे
– राठनगर पालिका परिषद से निर्दलीय आगे
– इलाहाबाद में मेयर पद के लिए वोटों की गिनती जारी, डाक मतों की गिनती में 142 वोट पड़े जिसमें से 42 अवैध पड़े हैं. बाकी में से 39 बीजेपी, 18 कांग्रेस, 13 बसपा और 27 सपा को.
– लखनऊ में बीजेपी की मेयर पद की उम्मीदवार सयुंक्ता भाटिया का कहना है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह ही नंबर वन आएंगी, कोई भी उनके मुकाबले में नहीं है.
– अलीगढ़ में भी बीजेपी का प्रत्याशी आगे, अभी पोस्टल वोटों की गिनती जारी है.
– कानपुर में भी वोटों की गिनती शुरू हुई.
– सहारनपुर में गिनती का पहला राउंड पूरा BJP आगे. पहले राउंड तक बसपा 4951, भाजपा 5157, कांग्रेस 1796, सपा 1659 वोटों पर आगे.
– कानपुर में नहीं शुरू हो पाई गिनती
– गोरखपुर में बीजेपी प्रत्याशी सीताराम जायसवाल आगे