मऊ: बाहुबली मुख्तार अंसारी की 3 मामलो में हुई पेशी ,मुख्तार की पेशी के दौरान एक मामले में गवाह मुकरा,अन्य दो मामलों में कोर्ट नहीं पहुंचे गवाह ,MP/MLA कोर्ट मे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुख्तार हुआ पेश,विधायक निधि दुरुपयोग, फर्जी शस्त्र लाइसेंस,गैंगस्टर मामले में पेशी,विधायक निधि के मामले में कोर्ट में गवाह मुकर गया,विधायक निधि,फर्जी शस्त्र लाइसेंस में 5 जुलाई को सुनवाई,गैंगस्टर के मामले में 28 जून को तारीख की गई नियत,मुख्तार अंसारी ने कोर्ट से फिजियोथेरेपी कराने की मांग की
हापुड़:जंगल में व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी,लूटपाट के बाद हत्याकर शव फेंके जाने की आशंका,एसपी समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,हाफिजपुर के अब्दुल्लापुर मोड़ी के जंगल का मामला