दिल्ली। आज मैं भी एक गारंटी देना चाहता हूं। अगर उनकी(विपक्ष) घोटाले की गारंटी है, तो मोदी की भी एक गारंटी है और मेरी गारंटी है- हर घोटालेबाज पर कार्रवाई की गारंटी। हर चोर-लूटेरे पर कार्रवाई की गारंटी, जिसने गरीब को लूटा है, देश को लूटा है उसका हिसाब तो होकर ही रहेगा। आज जब जेल की सलाखें सामने दिख रही हैं तब जाकर इनकी ये जुगलबंदी हो रही है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी ने उठाया समान नागरिक संहिता का मुद्दा, कहा- UCC के नाम पर मुस्लिमों को भड़काया जा रहा है. जब एक घर में दो क़ानून संभव नहीं तो ऐसी दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चल सकता है? संविधान में भी समान अधिकार की बात है.
समान नागरिक संहिता (UCC) के नाम पर लोगों को भड़काने का काम हो रहा है। देश दो कानूनों पर कैसे चल सकता है? भारत के संविधान में भी नागरिकों के समान अधिकार की बात कही गई है…सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार कहा है कि समान नागरिक संहिता(UCC) लाओ लेकिन ये वोट बैंक के भूखे लोग हैं: PM मोदी
जो भी तीन तलाक के पक्ष में बात करते हैं ये लोग मुस्लिम बेटियां के साथ बहुत बड़ा अन्याय कर रहे हैं। तीन तलाक से सिर्फ बेटियों को नुकसान नहीं होता है बल्कि इससे पूरा परिवार तबाह हो जाता है। मैं समझता हूं कि मुसलमान बेटियों पर तीन तलाक का फंदा लटका कर कुछ लोग उन पर हमेशा अत्याचार करने की खुली छूट चाहते हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
जब हमारी देश की आजादी को 100 साल होंगे और हम देश को विकसित भारत बनाना चाहते हैं लेकिन भारत विकसित तभी होगा जब गांव विकसित होगा। सभी गांव का संकल्प बनना चाहिए कि 2047 के पहले हमें अपने कार्यक्षेत्र को विकसित बनाना है, समस्याओं से मुक्त करना है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
बरेली- बरेली में हुआ भीषण सड़क हादसा,* ट्रक ने टोल पर खड़े पिता, 2 पुत्र को मारी टक्कर,तीनों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत,घटना के बाद से ट्रक चालक मौके से फरार,पुलिस ने ट्रक कब्जे में लेकर थाने भेजा,फतेगंज पश्चमी थाना के टोल प्लाजा का मामला.