*दिल्ली से बड़ी ख़बर। बीजेपी ने चार राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों में किए बदलाव
पंजाब, झारखंड, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष बदले
आंध्र प्रदेश- पी पुरंदेश्वरी
झारखंड- बाबूलाल मरांडी
पंजाब- सुनील जाखड़
तेलंगाना- जी किशन रेड्डी
*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*1* SCO में बोले मोदी-कुछ देश आतंकवादियों को पनाह देते हैं, आतंकवाद पर दोहरे मापदंड के लिए जगह नहीं, ये क्षेत्र के लिए खतरा
*2* SCO: पीएम मोदी ने शहबाज शरीफ की मौजूदगी में आतंकवाद पर सुनाया, बोले- पनाह देने वाले देशों की आलोचना करे एससीओ
*3* सरकार से संगठन में भेजे जाएंगे कई मंत्री, PM ने मंत्रिमंडल बैठक में संकेत दिए; धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल को लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारी
*4* जम्मू कश्मीर: शाह फैसल का बड़ा बयान, बोले- 370 बीते कल की बात, अब पीछे नहीं मुड़ा जा सकता
*5* धारा 370 और 35A को हमेशा के लिए हटा’, अनुराग ठाकुर बोले- जम्मू-कश्मीर में शांति, विकास और भाईचारा पहले से बढ़ा
*6* UCC पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का बड़ा बयान, बोले- समान नागरिक संहिता लागू करने का समय आ गया है
*7* राहुल गांधी को झारखंड हाईकोर्ट से राहत, किसी तरह की दंडात्मक कार्रवाई पर लगी रोक; मोदी सरनेम से जुड़ा है मामला
*8* अजित पवार को दो दिन में डबल झटका, पहले दिन सांसद तो दूसरे दिन दो विधायक शरद पवार खेमे में लौटे
*9* अजित पवार के ट्रंप कार्ड से कशमकश में NCP MLAs, चाचा संग रहें या भतीजा के साथ हो लें; नहीं कर पा रहे फैसला
*10* महाराष्ट्र का ड्रामा:शरद पवार अलग अजीत पवार कल अलग दोनों की मुंबई में अहम बैठक, अब किसके पास कोन MLA कल मालुम पडे़गा
*11* महाराष्ट्र में मंत्रालय पर खिचतान,सुत्रों की जानकारी अजीत पवार ने वित मंत्री,और दो अहम विभाग के मंत्री पद मांग, शिंदे गुट वित मंत्रालय देने को तैयार नहीं
*12* महाराष्ट्र के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, विभागों का बंटवारा नहीं होने से काम नहीं रूकेगा, कोई भी विभाग बड़ा या छोटा नहीं है, आग लगाने वाले कई है, सरकार में आग बुझानेवालो की संख्या बढी़ है
*13* एनसीपी नेता अजित पवार ने दक्षिण मुंबई में स्थित नए पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया. यह मंत्रालय के ठीक सामने है. लेकिन जब अजित पवार गुट के पार्टी कार्यकर्ताओं को चाबियां नहीं मिली तो वे नाराज हो गए और मजबूरन दरवाजे खोलने पड़े.
*14* शरद पवार भी बगावत से ही बने थे मुख्यमंत्री, अजित की तरह ही तोड़े थे 40 MLA; फिर इंदिरा गाँधी ने लिया था ऐक्शन
*15* 5 राज्यों में चुनाव, भाजपा का सबसे बड़ा फोकस राजस्थान, क्योंकि यहां जीत की सबसे ज्यादा उम्मीद, उम्मीदवारों के चयन और जीत का ‘अनोखा फॉर्मूला’
*16* राजस्थान में पेपर लीक पर होगी उम्रकैद की सजा, गहलोत सरकार विधानसभा सत्र में लाएगी बिल
*17* ‘कर्नाटक में भी एक अजित पवार’, जेडीएस नेता कुमारस्वामी का साल के अंत तक खेला होने का दावा
*18* महाराष्ट्र के धुलै में ट्रक होटल में घुसा, 10 की मौत, ब्रेक फेल होने के बाद पहले कार को टक्कर मारी, फिर होटल में बैठे लोगों को कुचला
*19* अमेरिका में शूटिंग के दौरान घायल हुए शाह रुख खान, नाक की हुई सर्जरी?
*20* UP-MP समेत 20 राज्यों में अगले 4 दिन भारी बारिश, नेपाल के पानी से बिहार में बाढ़ का खतरा, बिजली गिरने से 3 लोगों की जान गई
*21* बाजार में रिकॉर्ड हरियाली बरकरार; सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा, निफ्टी 19400 के पार पहुंचा, अभी शेयर बाजार में हो रहा है कारोबार
*==============================*