पाकिस्तान ने आगामी ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 में भाग लेने के लिए अपनी क्रिकेट टीम भारत भेजने का फैसला किया है: पाकिस्तान विदेश मंत्रालय
मुझे लगता है कि यह पाकिस्तान की ओर से एक संकेत है। लोग भारत और पाकिस्तान को एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए देखना चाहते हैं…हमें भारत में बहुत प्यार मिला, मैं पूरी दुनिया में खेला हूं परन्तु ऐसा प्यार मुझे कहीं नहीं मिला: पाकिस्तान के हॉकी खिलाड़ी अब्दुल राणा, चैन्नई
भारत के लोगों की मेजबानी मैदान के अंदर और मैदान के बाहर भी हमेशा बहुत अच्छी होती है। हमें यहां आकर बहुत खुशी मिलती है… हमारी सरकार भारत सरकार के करीबी बनने के लिए बहुत सकारात्मक है। आप यहां क्रिकेट टीम को आते देखेंगे, फुटबॉल टीम पहले ही यहां आ चुकी है और हॉकी टीम भी यहां है: पाकिस्तान हॉकी टीम के सहायक कोच मुहम्मद सकलैन, चैन्नई
लखनऊ ;नगराम पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,पुलिस ने 2 हत्या आरोपियों को किया गिरफ्तार ,राम सिंह और राम दुलारी की हुई गिरफ्तारी,दहेज की मांग को लेकर की गई थी हत्या,युवती से मारपीट,गला दबाकर की थी हत्या.
लखनऊ- कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत,बाइक से टक्कर से कार में लगी आग,तेज रफ्तार बाइक सवारों ने मारी टक्कर,घायल बाइक सवारों को भेजा अस्पताल,डायल 112 मुख्यालय के पास लगी आग.