“जब आरोपी नेता बीजेपी में आते हैं, तो सब मोदी वॉशिंग पाउडर से धुलकर साफ सुथरे हो जाते हैं”

रायपुर। “जब आरोपी नेता बीजेपी में आते हैं तो सब मोदी वॉशिंग पाउडर से धुलकर साफ सुथरे हो जाते हैं”। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा।

➡लखनऊ- BJP विधायक राजेश्वर सिंह ने धर्मेंद्र प्रधान को लिखा पत्र, भाजपा विधायक ने एक कानून बनाने का प्रस्ताव रखा है ,बीजेपी विधायक ने अनिवार्य कानूनी शिक्षा की मांग की ,स्कूली छात्रों के लिए अनिवार्य कानूनी शिक्षा की मांग की,‘बढ़ रहे किशोर अपराधों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी’ , केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को संबोधित एक पत्र लिखा.

➡लखनऊ- नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का बयान, रिनिवेबल एनर्जी को लेकर काम कर रही सरकार- शर्मा, सोलर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है – एके शर्मा,सोलर समाधान पोर्टल लॉन्च किया गया- एके शर्मा, यूपीनेडा, IIT दिल्ली के साथ MOU साइन किया- शर्मा.

➡लखनऊ- लखनऊ विवि में ABVP NSUI के छात्र आमने सामने, ABVP ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पुतला फूंका, NSUI विरोध में खड़ा हुआ भारी पुलिस बल तैनात, BHU प्रकरण मामले को लेकर फूंका गया पुतला

➡गोरखपुर- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे गोरखपुर, नाई समाज की महारैली में हुए शामिल हुए अखिलेश, इस सरकार में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी- अखिलेश,देवरिया की घटना से BJP लाभ लेना चाहती थी- अखिलेश , देवरिया में जनता ने संयम रखा – अखिलेश यादव, स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह ठप हैं- अखिलेश यादव, ‘BJP ने आज तक कोई जिला अस्पताल नहीं खोला’,’PDA में सबको जोड़ा जाएगा, कुछ लोग आएं या न आएं’ ,सपा 80 सीटों पर तैयारी कर रही – अखिलेश यादव, गठबंधन के हिसाब से सीटे बटेंगी – अखिलेश यादव.

➡देवरिया – सम्पूर्ण समाधान दिवस का जिले में हुआ आयोजन , अधिकारियों पर भड़के DM अखण्ड प्रताप सिंह , अधिकारी आपस में कर रहे थे बातचीत,DM, SP समेत आला अधिकारी रहे मौजूद ,फरियादियों की सुनी जा रही है फरियाद.

➡मथुरा – दंपति पर धारदार हथियार से हमले का मामला , हमले में 55 वर्षीय कल्पना अग्रवाल की हुई मौत,घायल पति का निजी अस्पताल में चल रहा इलाज ,एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने गठित की 6 टीम,बदमाशों की धरपकड़ के लिए 6 टीम की गठित.

➡संभल- आवारा पशु से टकराया टेम्पो हाईवे पर पलटा,टेम्पो चालक सहित 5 लोग गंभीर घायल हुए,सभी घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती,मेरठ-बदायूं हाईवे रोड पर हुआ हादसा,जुनावई थाना क्षेत्र के धनीपुर गांव के पास का मामला.

➡मथुरा – दंपति पर धारदार हथियार से हमले का मामला , हमले में 55 वर्षीय कल्पना अग्रवाल की हुई मौत, घायल पति का निजी अस्पताल में चल रहा इलाज ,एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने गठित की 6 टीम, बदमाशों की धरपकड़ के लिए 6 टीम की गठित.

➡बस्ती – महिला ने आत्मदाह करने का किया प्रयास,पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का किया प्रयास, हरैया में सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंची थी महिला, न्याय न मिलने पर आत्मदाह करने का किया प्रयास , महिला के हाथ से सिपाहियों ने छुड़ाई पेट्रोल की बोतल, महिला को हरैया पुलिस अपने कब्जे में लेकर पहुंची थाने, पीड़ित महिला पैकोलिया थाना रेउठा के हरिशरणशुक्ला की है

➡महराजगंज- निजी अस्पताल में मरीज की मौत, परिजनों ने जमकर काटा हंगामा, की तोड़फोड़, मृतक के परिजनों और अस्पताल प्रबंधन में हुई हाथापाई, इलाज के दौरान लापरवाही बरतने जैसे कई गम्भीर आरोप, मरीज को रेफर न करने का लगाया आरोप, कम्पाउंडर द्वारा इलाज करने का लगाया आरोप, टायफाइड से पीड़ित महिला का 5 दिन से हो रहा था इलाज, स्वास्तिक हॉस्पिटल में भर्ती मरीज की हुई मौत.

➡लखीमपुर- किशोरी का शव रखकर जाम लगाने का मामला, संदिग्ध हालत में किशोरी का मिला था शव, मामले को देखते हुए कई थानों की फोर्स तैनात,मौके के लिए आईजी तरुण गाबा भी रवाना हुए, किशोरी के परिजन धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप लगा रहे, पुलिस पर पत्थरबाजी के बाद लोगों पर लाठीचार्ज हुआ, कई दुकानों में आगजनी की घटना , संपूर्णानगर मे 2 समुदायों को लेकर हालात तनावपूर्ण , अश्लील वीडियो वायरल होने पर किशोरी ने फांसी लगाई, धर्म परिवर्तन, लव जिहाद का शिकार हुई थी किशोरी, आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की गई.

➡भदोही- पूर्व विधायक विजय मिश्रा को 15 साल कैद की सजा, गैंगरेप के मामले में 15 साल कारावास की सजा हुई,MP-MLA कोर्ट ने 1 लाख का अर्थदंड भी लगाया ,वाराणसी की गायिका ने दर्ज कराया था मुकदमा ,वर्ष 2020 में गोपीगंज थाने में दर्ज कराया था मुकदमा, कल कोर्ट ने मामले में पूर्व विधायक को ठहराया था दोषी.

➡झांसी – महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में बवाल का मामला, MBBS, नर्सिंग छात्र-छात्राओं में वर्चस्व को लेकर हुई लड़ाई, प्राचार्य से मिलकर हॉस्टल जा रहे थे नर्सिंग के छात्र-छात्राएं,MBBS इंटर्न छात्रों ने हमला कर जमकर की थी मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल, मारपीट के बाद नर्सिंग छात्राओं ने की थी तोड़फोड़, पुलिस ने 9 जूनियर डॉक्टरों पर केस कर जेल भेजा.

➡कन्नौज- तिर्वा पहुंचे सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर,ओपी राजभर का कार्यकताओं ने किया स्वागत ,लखनऊ से औरैया जनपद जाते समय हुआ स्वागत ,गरीब और कमजोर को दिया जाए आरक्षण- ओमप्रकाश ,देश में गरीबों का इलाज फ्री होना चाहिए- राजभर,’लंबे समय के बाद श्रीराम का मंदिर तैयार हो पाया’ , जनता को रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा चाहिए- राजभर.

➡चंदौली- वन विभाग ने इमारती लकड़ी की तस्करी को पकड़ा, जंगल से काटकर खेत में छिपाकर रखी गयी थी लकड़ी,वन विभाग ने प्रधान पति सहित 5 पर दर्ज किया केस,वन विभाग टीम ने इमारती लकड़ी को किया जब्त , चकिया रेंज के लालपुर गांव के पास बरामद हुई लकड़ी.

➡बिजनौर- डॉक्टर से रंगदारी मांगने वाला बदमाश अरेस्ट, कब्जे से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद , बदमाश पर गैंगस्टर सहित कई मुकदमे दर्ज, थाना चांदपुर के बास्टा रोड का मामला.

➡दिल्ली- गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा कल , कल दोपहर 1 बजे जनसभा को सम्बोधित करेंगे, बिहार के मुजफ्फरपुर में विशाल जनसभा करेंगे

➡छत्तीसगढ़- छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में सीएम योगी आदित्यनाथ, छत्तीसगढ़ विकास से दूर रहा – सीएम योगी, रामराज में बिना भेदभाव सभी का विकास – सीएम,यूपी में 55 लाख गरीबों को आवास दिया गया- CM , कांग्रेस सिर्फ वादा करने के लिए जानी जाती है- CM, मोदी जी ने जो वादे किए सभी पूरे कर रहे हैं- सीएम, बिना भेदभाव के विकास कार्य कराए जा रहे- सीएम,योजनाओं का लाभ हर किसी को मिल रहा – सीएम गरीब कल्याण बीजेपी की प्राथमिकता- सीएम योगी, कांग्रेस ने देश के लिए समस्याएं पैदा की- CM योगी.
————————————————————————————
——————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *