झांसी। लायन्स क्लब झांसी किंग्स, झांसी के तत्वाधान में लायन्स क्लब झांसी फोर्ट के चार्टर अध्यक्ष स्व. लायन प्रणयदीप सक्सेना की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर माननीय प्रदीप जैन आदित्य पूर्व केंद्रीय मंत्री के मुख्य आतिथ्य मेंं डॉ. रवि कनकने डेंटल क्लीनिक पर नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, डायबिटीज चैकअप एवं दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया। डॉ इमरान सिद्दीकी एवं डॉ राघवेन्द्र कनकने द्वारा 150 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवायें वितरित की। लायन्स क्लब झांसी किंग्स के अध्यक्ष ला. आनन्द कुमार सक्सेना एवं सचिव ला. अजय सक्सेना द्वारा मुख्य अतिथि के सम्मान के उपरांत चिकित्सक डॉ इमरान सिद्दीकी एवं डॉ राघवेंद्र कनकने को प्रदीप जैन आदित्य द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। उक्त अवसर पर सुमित गौड़, अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव, अनुपमा सक्सेना,लतेश शर्मा, अनुज सिंह, प्रकाश भागवत, पियूष शर्मा, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव ने एवं अजय सक्सेना ने आभार व्यक्त किया।
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- जम्मू कश्मीर
- दिल्ली एनसीआर
- पंजाब
- बिहार
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
- हिमाचल
झांसी फोर्ट के चार्टर अध्यक्ष स्व. लायन प्रणयदीप सक्सेना की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया रिपोर्ट:अनिल मौर्य
![](https://marketsamvad.com/wp-content/uploads/2023/11/IMG-20231123-WA0115.jpg)