महिला सिपाही की मोहब्बत में वीडियो लाइव कर फांसी पर लटक गया दरोगा

*दरोगा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, महिला सिपाही की मोहब्बत में वीडियो लाइव कर फांसी पर लटक गया दरोगा*

आत्महत्या से पहले महिला सिपाही को वीडियो कॉल की और मौत का लाइव वीडियो दिखाया

थाने के सरकारी क्वार्टर में *शुक्रवार सुबह* लटकी मिली लाश, *शामली का रहने वाला था सब इंस्पेक्टर वरुण कुमार,* मृतक आश्रित पद पर हुई थी तैनाती, शाहजहांपुर के थाना परौर की घटना।

लखनऊ

प्रदेश के 7864 केंद्रों पर होगी यूपी बोर्ड परीक्षा…

परिषद ने जारी की केंद्रों की प्रस्तावित सूची…

पिछले साल की तुलना में 889 केंद्र हुए कम..

वर्ष 2023 में 8753 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी। यानी पिछले साल की तुलना में इस बार 889 सेंटर कम कर दिए गए हैं….

बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए तकरीबन 55,08,206 विद्यार्थी पंजीकृत हैं….

हाईस्कूल के 29,47,324 विद्यार्थी पंजीकृत हैं…

जिसमें छात्र 15,71,686 और छात्राएं 13,75,638 शामिल है…

इंटरमीडिए की बोर्ड परीक्षा के लिए 25,60,882 विद्यार्थी पंजीकृत हैं…

जिसमें छात्र 14,12,806 और छात्राएं 11,48,076 बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *