कानपुर – जिंदा बुजुर्ग को गत्ते में भरकर नाले में फेंका*
बुजुर्ग को गत्ते में भरकर फेंकते सीसीटीवी में क़ैद, पुलिस पर अब तक कोई कार्रवाई न करने का आरोप, टेंट हाउस में काम करता था मृतक बुजुर्ग, 21 दिसम्बर से लापता बुजुर्ग का नाले में मिला था शव, सीसीटीवी सामने आने के बाद हुआ हत्या का खुलासा, डीसीपी साउथ जोन के बर्रा थाना क्षेत्र का मामला.
झांसी। नवागंतुक पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र, झाँसी कलानिधि नैथानी द्वारा पदभार ग्रहण किया
डीआईजी ने निम्नलिखित प्राथमिकताएं बताई कानून व्यवस्था को बेहतर बनाना ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करना, जनसंपर्क को बढ़ावा देना , सड़क की गुंडागर्दी खत्म करवाना तथा माफियाओं और विभिन्न गैंग को चिन्हित कर निष्क्रिय करवाना।
फतेहपुर – महिला ने 3 बच्चों को जहर देकर खुद को लगाई फांसी,गुड़ में मिलाकर खिलाया तीनों बच्चों को जहर, घरेलू कलह में जहर देने के बाद महिला फांसी में लटकी, महिला सरला सहित 8 वर्षीय बेटे आदर्श की मौत, बेटी अंशी ने मुंह में डालने के बाद नहीं निगला गुड़ ,बेटी अंशी ने बताई पूरी घटना,औंग के गंगचौली गांव के मजरे हरिचंद खेड़ा का मामला.