अयोध्या में कनपटी पर असलहा लगाकर लूटे जेवर

अयोध्या.अयोध्या में कनपटी पर असलहा लगाकर लूटे जेवर.
बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी की गाड़ी रुकवाकर लूटागाड़ी रुकवाई फिर थप्पड़ मारकर गाड़ी की डिक्की से लूटे जेवर. दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था व्यवसायी.इनायतनगर थाना क्षेत्र के धंजौ चौराहे पर है दुकान.

सीएम आवास के बाहर, कालीदास मार्ग पर शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने घेराव किया
लखनऊ : शिक्षक की नौकरी मांग कर रहे करीब 150 अभ्यर्थी शनिवार को सीएम आवास का घेराव करने पहुंचे। ये अभ्यर्थी यूपी में 69000 शिक्षक भर्ती में पिछड़े और दलितों के कोटे के 6800 पदों की बहाली कर रहे हैं। 500 से ज्यादा दिन हो गए, इनका धरना लखनऊ में चल रहा है।

Lucknow.अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में 2 नये सदस्यों की नियुक्ति. अखंड प्रताप सिंह और डॉक्टर सन्तोष कुमार सचान अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में सदस्य बनाये गये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *