इधर उधर की बातें नहीं- गिनती होगी-राहुल

दिल्ली- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट, पीएम कहते हैं देश में सिर्फ दो जातियां हैं-राहुल गांधी, पीएम कहते हैं देश में अमीर और गरीब दो ही जातियां हैं, न कोई पिछड़ा है, न कोई दलित है और न कोई आदिवासी, इतने सालों तक मोदी ने खुद को OBC क्यों कहा? राहुल, इसलिए अब इधर उधर की बातें नहीं- गिनती होगी-राहुल, सामाजिक, आर्थिक न्याय दिलाने के लिए गिनती होगी, कमज़ोरों, वंचितों को मुख्यधारा में लाने के लिए गिनती होगी, भाजपा सरकार अपने दिन गिने, जातिगत गिनती हम कराएंगे’

मऊ- कलयुगी बेटे ने की पिता की चाकू गोदकर की हत्या, शराब के नशे में धुत आरोपी की भाई से हुआ विवाद*

भाईयों को लड़ता देख पिता झगड़ा शांत कराने पहुंचा ,पिता के बीच बचाव करने पर आक्रोशित हुए बेटे, बेटे ने चाकू गोद गोदकर पिता की हत्या कर दी ,आरोपी बेटा पिता की हत्या कर के हुआ फरार, हत्यारे बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दोहरी घाट के बड़कीबहरी गांव का मामला.

उप्र।।मेरठ में दरोगा मुनेश सिंह को गोली मारने वाला बदमाश विनय वर्मा एनकाउंटर में मारा गया। दरोगा अब स्वस्थ हैं और हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर आ चुके हैं।

लखनऊ- 4 डिप्टी कलेक्टर के कार्यक्षेत्र में बदलाव, फाल्गुनी सिंह को SDM सरोजनीनगर बनाया गया, बृजेश कुमार वर्मा को SDM मोहनलालगंज, डॉ. सचिन कुमार को एसीएम तृतीय के साथ अपर उप जिलाधिकारी सदर, हनुमान प्रसाद को एसीएम द्वित्तीय बनाया गया.

एटा- अनियंत्रित बाइक खड़े ट्रैक्टर से टकराई, हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत, मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, सकीट क्षेत्र के गंगी गांव के पास की घटना.

कौशाम्बी- 3 नाबालिग सगी बहनों के लापता होने का मामला, पुलिस ने तीनों बहनों को सकुशल बरामद किया, माता-पिता से नाराज होकर चली गई थी तीनों बहने, चित्रकूट जिले से पुलिस ने तीनों को बरामद किया, कड़ा धाम थाना के रसीदमई गांव का मामला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *