दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “…भाजपा के लिए सबसे बड़ी चुनौती आम आदमी पार्टी है। आज अगर भाजपा को किसी से खतरा है तो वह आम आदमी पार्टी से है…मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कहना चाहता हूं कि अगर 2024 में भाजपा लोकसभा चुनाव नहीं हारी, तो फिर 2029 में AAP इस देश को भाजपा से मुक्ति दिलाएगी…”
दिल्ली के भारत मंडपम में भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने पार्टी का झंडा फहराया।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, “7 दशक के भारतीय जनसंघ और भाजपा के इतिहास में हमने हर कालखंड को देखा है… हमने आपातकाल और संघर्ष भी देखा, चुनाव में हारने और जीतने की प्रक्रिया भी देखी लेकिन हम सभी को बहुत खुशी है कि पिछला दशक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उपलब्धियों से भरा हुआ है…”
दिल्ली: भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, “…इंकार करने की बात नहीं है… मैं उत्साहित नहीं हूं… अगर ऐसी कोई बात होगी तो मैं सबसे पहले खबर करूंगा।”
*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*=============================*
*1* BJP के राष्ट्रीय अधिवेशन में पहुंचे PM मोदी जेपी नड्डा ने शॉल पहनाकर स्वागत किया, PM ने भारत मंडपम में विकास यात्रा प्रदर्शनी देखी
*2* राहुल का वाराणसी में रोड शो, बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए, भीड़ से बुलाकर युवक को बगल में बैठाया, बेरोजगारी पर सवाल किए
*3* देश में डर-नफरत का माहौल, कल क्या होगा कुछ पता नहीं- PM के संसदीय क्षेत्र में न्याय यात्रा के बीच बोले राहुल गांधी
*4* दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अंडर कंस्ट्रक्शन पंडाल गिरा, 30 लोगों को रेस्क्यू किया गया; शादी के लिए बनाया जा रहा था टेंट
*5* किसान आंदोलन-5वां दिन, हरियाणा में आज ट्रैक्टर मार्च, पंजाब भाजपा अध्यक्ष के घर प्रदर्शन की तैयारी, किसानों ने तंबू लगाया
*6* कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के कार्यक्रम रद्द किए, भोपाल होकर दिल्ली रवाना, BJP में हो सकते हैं शामिल
*7* ‘ऐसी आप उम्मीद नहीं कर सकते…’, कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ने की अटकलों के बीच दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान
*8* गहलोत-पायलट खींचतान की फिर गूंज, स्पीकर का हाईकोर्ट में जवाब-81 कांग्रेस विधायकों ने मर्जी से नहीं दिए थे इस्तीफे; जांच होनी चाहिए
*9* ‘बिहार में कल दो लुटेरे घूम रहे थे, एक ने देश को लूटा… दुसरे ने बिहार’, सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी-तेजस्वी पर बोला तीखा हमला
*10* लालू के साथ आने की बात को नीतीश ने नकारा, बोले-NDA में हैं, आराम से काम हो रहा है; किसने क्या गड़बड़ी की जांच होगी
*11* मैं उनका बेटा होता तो आज NCP का बॉस बन गया होता, चाचा पर अजित पवार का वार
*12* दिल्ली में बड़ा रेल हादसा, जखीरा फ्लाईओवर पर मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतरे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
*13* एक लाख केजरीवाल पैदा हो जाएंगे, गिरफ्तारी का चैलेंज दे खूब गरजे विधानसभा में दिल्ली के मुख्यमंत्री, विश्वास प्रस्ताव जीता
*14* ‘लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा खत्म कर देंगे… अरे किसी के बाप की जागीर है ‘नही है दिल्ली, असेंबली में BJP पर अरविंद केजरीवाल का वार
*15* चायकाल तक भारत दूसरी पारी में 44/1, 170 रन की हुई बढ़त, रोहित 19 रन बनाकर आउट,वहीं, इंग्लैंड की पहली पारी 319 रन पर सिमट गई। फिलहाल भारत की दूसरी पारी जारी है.
*============================*