उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ट्विट _कारवाँ पहुँचा जब मोहब्बत की रियासत में
मातम छा गया तब नफ़रत की सियासत में
रायबरेली। ।तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला।।सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत, 1 घायल। 2 युवकों की मौके पर मौत,1 महिला घायल। जगतपुर थाने के पड़रिया चौराहे की घटना।
फतेहपुर – विवाहिता को मारपीट कर घर से बाहर निकाला, अतिरिक्त दहेज की मांग न पूरी होने पर पीटा, पांच लाख के अतिरिक्त दहेज की मांग की थी, पति नीलू सहित छह के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जहानाबाद थाना क्षेत्र के बसफरा गांव का मामला.
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में सोनम सिद्दीकी ने सनातन धर्म में आस्था दिखाते हुए लक्ष्मी बनकर इज्जतनगर स्थित मंदिर में विष्णु आर्या संग सात फेरे लिए। इस दौरान सोनम ने अपने घरवालों से जान का खतरा बताया है। सोनम ने कहा कि विष्णु के संग 12 साल से उनके प्रेम संबंध थे। मगर घरवालों ने धर्म अलग होने के कारण दूसरी जगह उनकी शादी तय कर दी। इस पर वह शादी वाले दिन से विष्णु के साथ घर से चली गई। रविवार को उन्होंने इज्जत नगर स्थित मंदिर में विष्णु संग अपनी शादी कर ली। शादी के बाद सोनम ने जय श्री राम का नारा लगाते हुए हिंदू धर्म में आस्था जताई और अपना नाम लक्ष्मी रख लिया। सोनम ने अपने घरवालों से जान का खतरा बताते हुए एक वीडियो वायरल कर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
इससे पहले कुछ महीने पहले बरेली में इकरा भी प्रीति बनकर हिन्दू प्रेमी से शादी रचाई थी। पांच साल के प्रेम प्रसंग और प्रेमी के जेल जाने के बावजूद आकाश और इकरा ने हार नहीं मानी थी। अगस्त्य मुनि आश्रम में शुद्धिकरण कर इकरा प्रीति बन गईं थी और आकाश संग सात फेरे ले लिए थे। रामपुर के टांडा निवासी आकाश और सिरौली निवासी इकरा के बीच पांच साल से प्रेम प्रसंग था। आकाश नौवीं पास हैं और प्रीति ने कक्षा पांच तक पढ़ाई की है। आकाश ने बताया कि वह इकरा के गांव के पास मैच खेलने जाते थे। इसी दौरान दोनों के बीव जान-पहचान और फिर बातचीत शुरू हो गई। इसके बाद दोनों ने शादी का निर्णय लिया और वर्ष 2021 में दोनों घर छोड़कर भाग निकले। उस समय वे दोनों नाबालिग थे, जिसके चलते इकरा के घरवालों ने आकाश के खिलाफ थाना सिरौली में रिपोर्ट लिखा दी। पुलिस ने इकरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और इकरा को आर्य समाज अनाथालय में रहना पड़ा।