गाज़ियाबाद- संदिग्ध अवस्था में घूमती मिलीं 2 विदेशी महिलाएं,केन्या की रहने वाली हैं दोनों महिलाएं,पासपोर्ट और वीजा भी नहीं दिखा सकी,फोन में मौजूद वीजा भी हो चुका है एक्सपायर,इंदिरापुरम पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा,दिल्ली के संगम विहार में रह रही थीं दोनों महिलाएं.
दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा*
कानपुर में रेप पीड़िता किशोरियों की आत्महत्या मामला।बच्चियों के पिता ने भी आत्महत्या कर ली- प्रियंका गांधी।परिवार पर समझौता करने का दबाव बनाया गया- प्रियंका।उन्नाव, हाथरस से लेकर कानपुर तक अन्याय – प्रियंका।।कानून नाम की कोई चीज नहीं बची है – प्रियंका गांधी
कुशीनगर- 8 वर्षीय मासूम से युवक ने किया दुष्कर्म,घटना के 40 घण्टे बाद भी मेडिकल और इलाज नहीं,हैवानियत के दर्द से तड़पती रही मासूम बच्ची,मीडिया तक बात पहुंचने पर हरकत में आई पुलिस,स्थानीय पुलिस पीड़िता को लेकर अस्पताल पहुंची,घटना के बाद से आरोपी पुलिस कस्टडी में,तहरीर के बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा,जिले के रामकोला थाना क्षेत्र स्थित एक गांव का मामला.
हापुड़ प्राधिकरण अवैध होटल, ढाबों पर करेगा कार्रवाई,प्राधिकरण ने 40 होटलों को भेजा नोटिस,नोटिस भेज तीन दिनों में मांगा जवाब,नोटिस का जवाब न देने पर होगी सीलिंग की कार्रवाई.
