हैदराबाद, तेलंगाना: बीआरएस एमएलसी के. कविता को ईडी द्वारा हवाईअड्डे लाया गया।
उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें दिल्ली लाया जा रहा है, जहां उनसे दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आगे की पूछताछ की जाएगी।
*BRS एमएलसी के कविता के आवास के अंदर की वीडियो सामने आई। ईडी और बीआरएस नेता केटीआर राव के बीच तीखी नोकझोंक चल रही है।*
के कविता को ईडी द्वारा दिल्ली लाया जा रहा है। उनसे आगे पूछताछ की जाएगी।
(वीडियो सोर्स: बीआरएस कार्यकर्ता)
फतेहपुर- अमलोहना नहर में मिला बुजुर्ग का शव, मवेशी चराने गया बुजुर्ग 24 घंटे से था लापता, 6 घंटे के रेस्क्यू के बाद गोताखोरों ने निकाला शव, नहर में फिसलकर गिरने से मौत की आशंका, बकेवर थाना क्षेत्र के बरिगवां गांव की घटना.
#Fatehpur
