➡लखनऊ- सपा ने चुनाव से पहले चुनाव आयोग से की शिकायत,मैनपुरी DM, SP की चुनाव आयोग से शिकायत की ,डीएम अविनाश कृष्ण सिंह की भी आयोग से शिकायत , ADM रामजी मिश्रा, SDM संध्या शर्मा की भी शिकायत, BJP के एजेंट के रूप में काम करने का आरोप लगाया , SP मैनपुरी विनोद कुमार की चुनाव आयोग से शिकायत, क्षेत्राधिकारी करहल संतोष कुमार को हटाने की मांग, इंस्पेक्टर करहल ललित भाटी को हटाने की मांग, एसएसआई किशनी अमित सिंह को हटाने की मांग.
➡लखनऊ- राजधानी में लापता युवक का गोमती में मिला शव, 1090 के पास गोमती नदी में मिला युवक का शव, 2 दिन पहले गुडंबा पुलिस ने गुमशुदगी लिखी थी, लखनऊ के बाद चांदगंज का निवासी था मयू सैनी, परिजनों का कॉलेज पर प्रताड़ित करने का आरोप, गुडंबा स्थित LBS इंस्टीट्यूट का छात्र था मयू सैनी.
➡लखनऊ- सापा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, जनता महंगाई,बेरोजगारी,भ्रष्टाचार से त्रस्त-अखिलेश,’भाजपा ने नए तरीके के भ्रष्टाचार का रास्ता बनाया’ ,भाजपा ने लोकतंत्र को कमजोर किया है-अखिलेश ,नौजवानों,किसानों,व्यापारियों का शोषण किया-अखिलेश , BJP ने देश की जनता को धोखा क्यों दिया-अखिलेश, लेक्टोरल बॉण्ड के नाम पर देश में वसूली की-अखिलेश, ‘कंपनियों को डरा धमकाकर इलेक्टोरल बॉण्ड खरीदवाए’,’चुनावी चंदे के नाम पर हजारों करोड़ वसूलना अनैतिक है’.
➡लखनऊ- बाजारों में ई-रिक्शा और टैक्सी पर लगेगी रोक, होली में जाम से निजात के लिए लगेगी रोक,बाजारों में ट्रैफिक कर्मियों की होगी तैनाती ,बैरिकेड लगाकर वाहनों का आवागमन रोक लगेगी ,ग्राहकों,दुकानदारों को वाहन पार्किंग में खड़े करने होंगे, होली में जाम से निपटने के लिए पुलिस ने कसी कमर.
➡लखनऊ- डिप्टी जेलर के घर चोरों ने किया हाथ साफ,डिप्टी जेलर के बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना ,टीवी,ज्वैलरी,पानी की टोटियां खोल ले गए चोर ,PGI पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी , सुल्तानपुर जेल की डिप्टी जेलर के घर चोरी, पुलिस CCTV खंगाल कर चोरों को पकड़ने में जुटी.
➡लखनऊ- यूपी की ब्यूरोक्रेसी से जुड़ी बड़ी खबर,संजय प्रसाद से प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री का पद हटा ,प्रमुख सचिव गृह पद से भी संजय प्रसाद हटे ,प्रमुख सचिव सूचना बने रहेंगे संजय प्रसाद , गृह सचिव के लिए यूपी से 3 नामों का पैनल भेजा गया, संजय प्रसाद के हटने से पंचम तल में नया कार्य विभाजन.
➡कानपुर- कल्याणपुर पुराना शिवली रोड पर दबंगों का आतंक,दबंगों ने सड़क जमकर मचाया उत्पात, छात्रों को पीटा ,क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए दबंगों ने की मारपीट ,दर्जन भर से अधिक दबंगों ने छात्रा को जमकर पीटा , कल्याणपुर क्षेत्र के पनकी रोड चौकी अंतर्गत का मामला
➡संभल- RLD सचिव अकीलुर्रहमान खान हुएं सपा में शामिल,सपा जॉइन करने के बाद अकीलुर्रहमान ने दिया बयान ,‘अखिलेश से कई बार मुलाकात हुई तब सपा ज्वाइन की’ , ‘लोकदल पार्टी गरीबों, मजदूरों और किसानों की करती थी बात’, लोकदल एनडीए का घटक बना इसलिए छोडी पार्टी- अकीलुर्रहमान, ‘सपा से टिकट नहीं भी मिलता है तब भी सपा में ही रहुगा’
➡अयोध्या- दो शातिर ठगों को कोतवाली नगर पुलिस ने पकड़ा, एटीएम कार्ड बदलकर एटीएम से निकलते थे पैसे,शातिर ठगों के पास से 72 एटीएम कार्ड बरामद ,30 हजार नगद, दो मोबाइल, अवैध असलहा बरामद , पुलिस ने रायबरेली हाईवे रेलवे ओवर ब्रिज ठगों को पकड़ा
➡उन्नाव- उन्नाव में युवक की हत्या से हड़कंप, युवक का सर काट कर की गई हत्या,खंती में फेंका गया मृतक युवक का शव ,युवक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान ,सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल जुटी , औरास थाना क्षेत्र के जमालनगर का मामला.
➡जालौन- जालौन में युवती की हत्या का मामला, मामले में 12 वर्ष बाद आया कोर्ट का फैसला,3 आरोपियों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा ,आरोपियों पर लगाया 1-1 लाख रुपये का अर्थदंड ,आरोपियों ने रेप में नाकाम होने पर युवती की हत्या की थी,अपर जिला जज अंजू राजपूत ने सुनाई आरोपियों को सजा , कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चमड़ा ठाकुरपुर का मामला
➡अलीगढ़- ड्रग्स विभाग का दवा की दुकानों,गोदाम पर छापा, प्रतिबंधित,नकली दवाओं की बिक्री की शिकायत पर रेड, दवा की दुकान और गोदाम को किया सील,ACM,ड्रग्स डिपार्टमेंट में अधिकारी,पुलिस रही मौजूद ,राजेन्द्र मेडिकल स्टोर पर की छापेमारी की कार्रवाई, बन्नादेवी थाना इलाके के रसलगंज का मामला
➡महराजगंज- मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह में अजीबोगरीब मामला ,भाई, बहन ने शादी के मंडप में पहनाया वरमाला ,रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भाई ने निभाई रस्म ,दूल्हे के घर चले जाने से भाई ने निभाई रस्म ,योजना के लाभ को लेने के लिए बना दिया दूल्हा, मला उजागर होने के बाद रकम को रोका गया, डीएम, सीडीओ के आदेश पर भाई बहन पर केस दर्ज
➡बदायूं- हाई स्कूल के छात्र ने किया 6 वर्षीय बच्ची के साथ रेप,टॉफी दिलाने के बहाने खाली मकान में ले जाकर किया रेप ,बच्ची की चीख पुकार सुन पहुंची मां, आरोपी हुआ फरार ,शिकायत के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी को कस्टडी में लिया,पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज ,पुलिस आरोपी को बाल सुधार गृह भेजने की कर रही तैयारी , बदायूं के कादर चौक थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला
➡अमेठी – समाजवादी पार्टी के छात्र सभा के प्रदेश सचिव बने प्रदीप यादव, समाजवादी पार्टी ने प्रदीप को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी सौंपी,प्रदीप को छात्र सभा का प्रदेश सचिव बनाए जाने पर लोगों में खुशी , ग्रामीणों,कार्यकर्ताओं ने प्रदीप को माला पहनाकर कर स्वागत किया
➡मैनपुरी – सपा ने चुनाव से पहले चुनाव आयोग से की शिकायत, एसपी मैनपुरी विनोद कुमार की चुनाव आयोग से शिकायत, लोकसभा उपचुनाव में भाजपा के लिए काम करने का आरोप, BJP के एजेंट के रूप में काम करने का आरोप लगाया ,सपा ने एसपी देहात अनिल को हटाने की रखी मांग ,क्षेत्राधिकारी करहल संतोष कुमार को हटाने की मांग ,इंस्पेक्टर करहल ललित भाटी को हटाने की मांग , एसएसआई किशनी अमित सिंह को हटाने की मांग
➡गोरखपुर- पुलिस प्रसाशन और आबकारी विभाग ने की चेकिंग, आगामी होली त्यौहारों के मद्देनजर की गई चेकिंग,SDM और CO गोला के नेतृत्व में क़ी गई चेकिंग , दुकानों की गहनता से जांच की गई, खुले में और सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों को चेतावनी , SHO बड़हलगंज अश्वनी पांडेय, आबकारी निरीक्षक रहे मौजूद.
➡बरेली- रेप के आरोपी का पुलिस ने जारी किया स्केच,पुलिस आरोपी को आज तक नहीं कर सकी गिरफ्तार ,7 साल की बच्ची के साथ युवक ने किया था दुष्कर्म ,पास्को एक्ट में नवाबगंज थाना में मुकदमा है दर्ज ,बच्ची के बताए हुलिए के आधार पर जारी किया स्केच, बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र का मामला.
➡कानपुर देहात – करंट की चपेट में आने से व्यक्ति की हुई मौत, दोस्त के घर निर्माण कार्य देखने आया था व्यक्ति,छत के ऊपर से निकली हाई टेंशन लाइन से हुई मौत ,सीएचसी के डॉक्टरों ने युवक को किया मृत घोषित , शिवली कोतवाली क्षेत्र के शिवली कस्बे का मामला .
➡कुशीनगर- अवैध रुप से रह रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार,एक अन्य सहयोगी समेत 2 लोगों की हुई गिरफ्तारी ,कसया थाना क्षेत्र से बांग्लादेशी नागरिक की गिरफ्तारी ,मामुन सरकार अमपाल ढाका,बांग्लादेश का रहने वाला , मददगार जहांगीर अंसारी को भी किया गिरफ्तार.
➡लखीमपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला किशोरी का शव,मौके पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य जुटाए,शारदानगर में किशोरी का फंदे से लटका मिला शव,एसपी ने मौका मुआयना कर परिजनों से जानकारी ली.
➡दिल्ली- राज्यसभा सदस्य के रुपए में शपथ लेंगे संजय सिंह, मंगलवार को राज्यसभा सदस्य की शपथ लेंगे संजय सिंह,राउज एवेन्यू कोर्ट ने जेल प्रशासन को दिया निर्देश ,संजय सिंह को शपथ लेने के लिए संसद ले जाने के निर्देश , राज्यसभा सदस्य संजय सिंह का यह दूसरा कार्यकाल होगा.
➡कन्नौज- होली को लेकर मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान,ड्रग्स एंड फूड डिपार्टमेंट के अफसरों ने की छापेमारी ,गुरसहायगंज क्षेत्र की दुकानों पर सघन तलाशी ली , टीम ने लिये सरसों तेल और बेसन के नमूने.
➡दिल्ली- शराब नीति घोटाले की ED जांच में खुलासा, कविता के साथ सीएम केजरीवाल का भी नाम,शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार हुई हैं कविता , आप नेताओं के साथ मिलकर साजिश रची-ED, आप नेताओं को 100 करोड़ पहुंचाए- ईडी
➡दिल्ली- BJP मुख्यालय में यूपी कोर ग्रुप की हुई बैठक,करीब 2 घंटे बीजेपी मुख्यालय में हुआ मंथन ,अध्यक्ष जेपी नड्डा,गृह मंत्री अमित शाह रहे मौजूद ,उत्तर प्रदेश की 25 सीटों को लेकर हुई चर्चा ,बाराबंकी पर नया उम्मीदवार उतारेगी भाजपा-सूत्र,अपना दल (एस)को पुरानी 2 सीटें ही भाजपा देगी ,सोनभद्र और मिर्जापुर सीट देगी बीजेपी- सूत्र ,मुख्यमंत्री योगी,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक रहे मौजूद , यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे ,डिप्टी CM केशव मौर्य,महामंत्री धर्मपाल रहे मौजूद
————————————————————————————