लखनऊ- बेटे ने 55 वर्षीय पिता की निर्मम हत्या की,कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट,शराब के नशे में बेटे ने ली पिता की जान,वारदात को अंजाम देकर बेटा पिंटू हुआ फरार,BKT थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव की घटना.
लखनऊ- लखनऊ के ठाकुरगंज में हुई जमकर मारपीट,मारपीट करते दबंगों का CCTV आया सामने,आरोपी साजिद और आरिफ के खिलाफ तहरीर,महिलाओं के साथ मारपीट और लूट की तहरीर,लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र का मामला.
संभल – प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ा, प्रेमिका के घर में घुसते देख ग्रामीणों ने प्रेमी को पकड़ा, प्रेमिका के परिजन,ग्रामीणों ने प्रेमी को पकड़कर पीटा, प्रेमी को पीटते वीडियो ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर की वायरल, थाना एचौड़ा कम्बोह क्षेत्र का बताया जा रहा वायरल वीडियो.
पीलीभीत- चुनाव में नामांकन के बाद होटल स्वामियों की मौज, बिना पहचान के कई होटल बाहरी लोगों से हुए फुल, अधिकारियों ने बाहरी लोगों की होटलों में नहीं कराई पहचान. आधा दर्जन से ज्यादा होटलों पर बाहरी लोगों ने डाला ढेरा, शहर के कई नामचीन होटलों पर बाहरी लोगों का ढेरा.
रायबरेली- लोक निर्माण विभाग द्वारा पुल के निर्माण में हो रही धांधली, ठेकेदार द्वारा बीम में पुराने ईंट डालकर किया जा रहा निर्माण, ग्रामीणों ने किया विरोध, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुल का निर्माण संजय सिंह ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा है, सलोन विकासखंड के तरकोल गांव स्थित सई नदी का मामला.
फर्रुखाबाद- पूर्व सभासद सुबोध यादव ने की आत्महत्या,संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर की आत्महत्या,आत्महत्या करने से परिजनों में मचा हड़कंप ,वर्तमान में मृतक की पत्नी हैं सभासद,परिवारीजन हार्ट अटैक बताकर मामले को दबाने में लगे,मऊदरवाजा क्षेत्र के सर्वोदय नगर मोहल्ले का मामला.
हापुड़ – ढाबा पर ग्राहक और बाउंसरों के बीच मारपीट,दबंग ग्राहकों ने होटल कर्मचारियों को पीटा,झगड़े के दौरान ढाबे पर तैनात बाउंसरों ने भी की मारपीट,मारपीट के दौरान खाना खा रहे लोगों में मची भगदड़,बाउंसरों ने खाना बनाने की लोहे की करछी से पीटा ,पुलिस ने मौके से 4 लोगों को हिरासत में लिया ,बाबुगढ़ के बाइपास पर है राजा जी की हवेली ढाबा