लखनऊ – लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया सोना,यात्री के पास से 48 लाख का सोना बरामद,अबू धाबी से लखनऊ आए यात्री से सोना बरामद,इंडिगो की फ्लाइट से लखनऊ पहुंचा 48 लाख का सोना,29 फरार सोना तस्करों को अभी नहीं पकड़ पाई पुलिस.
*पंजाब एंड हरियाणा कोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा चीफ राम रहीम समेत 5 लोगों को बरी किया। डेरा मैनेजर हत्याकांड में राम रहीम को CBI कोर्ट ने उम्रकैद की सजा दी थी। इस फैसले को हाईकोर्ट ने पलट दिया है। हालांकि 3 केसों में पहले से सजा होने से राम रहीम को अभी जेल में रहना होगा।*