*ARTO आगरा ललित कुमार पर आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज !! सेलरी लिया एकाउंट में 93 लाख ₹ खर्चा दिया 1 करोड़ 62 लाख
ब्रेकिंग
लखनऊ
सूत्रो के हवाले से बड़ी खबर
आज मुख्यालय में तलब किए गए उन्नाव के ड्रग इंस्पेक्टर
सूत्रों के हवाले से खबर डी आई उन्नाव अशोक कुमार पर ड्रग लाइसेंस बनाने को लेकर 1 लाख रुपए मांगने और न देने पर पीड़ितों से अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने और आवेदन निरस्त करने के मामले
हो सकती है बड़ी कार्यवाही
आज एम एल सी अरूण पाठक और विभाग के मंत्री दयालू गुरु तक पहुंच चुका है पूरा मामला।
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ सेक्टर सी अलीगंज तक पहुंचा है उन्नाव ड्रग इंस्पेक्टर अशोक कुमार पर भ्रष्टाचार और अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने का मामला
पीड़ितों ने सहायक आयुक्त औषधि लखनऊ मंडल पर एकपक्षीय कार्रवाई करने का लगाया आरोप।
आरोपी ड्रग इंस्पेक्टर को 3 दिनों और पीड़ितों को 2 दिनों में साक्ष्यों को उपलब्ध कराने का समय दिया था।
सहायक आयुक्त औषधि लखनऊ मंडल ने समय देने में किया पक्षपात।
रजिस्टर डाक द्वारा भेजे गए साक्ष्यों का बिना अवलोकन किये औषधि निरीक्षक अशोक कुमार को बचाने और रजिस्टर डाक द्वारा भेजे गए साक्ष्यों को छुपाने का लगाया आरोप।
पीड़ितों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज की शिकायत और रजिस्टर पोस्ट द्वारा भेजा साक्ष्यों सहित मय हलफनामा प्रार्थना पत्र।
विभाग के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में भी है पूरा मामला इस संबंध में आज मुख्यालय किया गया है तलब।
पूरी खबर सूत्रो से
यूपी : जिला हरदोई में रोड किनारे छप्पर के ऊपर बालू से भरा ट्रक पलटा। इसके नीचे सो रहे परिवार के 8 लोगों की मौत हुई। सिर्फ 1 साल की बच्ची जीवित बची है।*
