मुरादाबाद: पॉलिथीन के गोदाम में भीषण आग लगी ,तारों में शॉर्ट सर्किट से लगी भयंकर आग ,घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू,आग लगने के कारण लोगों का हुआ नुकसान,ठाकुरद्वारा कोतवाली के स्योहारा मार्ग की घटना
अमेठी: संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात महिला का शव मिला,सड़क किनारे गड्ढे में झाड़ियों में महिला का शव मिला,फुरसतगंज थाने के धर्मसराय गांव के पास का मामला
चांदनी चौक अग्निकांड पर दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, “आग पर काबू पा लिया गया है। आग को चारों ओर से घेर लिया गया है, इसलिए यह आगे नहीं बढ़ सकती… चिंता की कोई बात नहीं है। मौके पर 40 दमकल गाड़ियां हैं, साथ ही 170-175 कर्मचारी मौजूद हैं। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।”
