ब्रेकिंग फ़तेहपुर*
संदिग्ध परिस्थितियों में एक दर्जन से अधिक लोगो की हुई मौत, शमसान घाट में लगा शव का तांता। नौबस्ता घाट में शव के तांता को देख लोगो मे मचा है हड़कम्प
आज सुबह से शाम 5 बजे तक एक दर्जन से अधिक लोगो के शव नौबस्ता घाट पहुंचे। सभी की मौत को लेकर तरह तरह की चर्चाएं। हिट स्टोक से मौत होने की चर्चा। सुल्तानपुर घोष के नौबस्ता घाट का मामला
*दिल्ली ।किरण चौधरी और श्रुति चौधरी ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा
हरियाणा कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने दिया इस्तीफा। उनकी बेटी पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया
आगरा में दूध के चिलर प्लांट में हुआ गैस रिसाव*
गैस रिसाव होने से आसपास के क्षेत्र मची भगदड़,गैस लीकेज के बीच प्लांट में फंसा मशीन ऑपरेटर,गैस रिसाव के चलते दम घुटने से हुई मौत,ACP समेत तमाम फोर्स दूध के चिलर प्लांट पहुंचे,फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर बुलाई गई,गैस रिसाव को बंद करने के किये जा रहे प्रयास,आगरा के थाना निबोहरा क्षेत्र का मामला
