झांसी/ सावित्री स्वास्थ्य समिति रजि. निषाद नगर बड़ा गांव गेट झांसी के तत्वाधान में २०जून देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू का ६६वा जन्म दिन नगर निगम के पूर्व पार्षद भा जा पा नेता किशोरी प्रसाद के मुख्य अतिथि वा डॉक्टर मंगल दास की अध्यक्षता में मनाया गया व दीर्घ आयु की कामना की गई और बधाई दी गई और जियो हजारों साल साल के दिन हो हजार इस मौके पर मनोज वर्मा एस के शर्मा बट्टू कुमार बट्टा गुरु, वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेश्वर कुशवाहा डॉक्टर सुभाष एडवोकेट हरीश नगाइच हरी ओम सक्सेना एडवोकेट आशीष रायकवार पार्षद , नारायण दास गौतम एडवोकेट जगदीश अहिरवार पहल गुवा महिपत झा पत्रकार पत्रकार, राजकुमार ध्वानि, राजेंद्र कुमार अहिरवार एडवोकेट पूर्व महिला अध्यक्ष ग्राम सभा ,रामकुमारी, वंशी धर रायकवार वराटा , मनीष रायकवार लक्ष्मण मास्टर , भारती टेलर , सचिन सदर बाजार आचार्य उमाशंकर पांडे, आदि लोग मौजूद रहे
देश की महामहिम राष्ट्रपति का मनाया ६६ वा जन्म दिन रिपोर्ट:अनिल मौर्य
