जौनपुर से दिल्ली जा रही सवारियों से खचाखच भरी प्राइवेट डबल डेकर बस एक्सप्रेसवे के नीचे गिरी

कन्नौज / एक्सप्रेस वे….

*लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा………!!*

जौनपुर से दिल्ली जा रही सवारियों से खचाखच भरी प्राइवेट डबल डेकर बस एक्सप्रेसवे के नीचे गिरी।

ड्राइवर को नींद आने से हुआ हादसा, कई पलटीं खाकर बस गहरी खंदक में गिरी।

बस हादसे में 40 से ज्यादा यात्री घायल, कुछ की हालत नाजुक।

30 घायलों का सौरिख सरकारी अस्पताल और 12 घायलों को मेडिकल कालेज तिर्वा उपचार के लिए भेजा गया।

घटना स्थल पर ASP, CO समेत कई थाने की पुलिस मौजूद।

कई एंबुलेंस के सहारे पुलिस वा यूपीडा की टीम ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।

छिबरामऊ तहसील के सौरिख थाना क्षेत्र के 159 K.M माइल्स पर हुआ हादसा।

*टी 20 वर्ल्डकप के सुपर 8 राउंड में हो गया बहुत बड़ा उलटफेर*

ग्रुप 1 में उलटफेर स्पेशलिस्ट अफगानिस्तान ने खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हराया

ऑस्ट्रेलिया की हार का भारत को हुआ फायदा

भारत का नेट रन रेट +2.42
ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट +0.223

अगला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया का ही है 24 जून को

जीतने पर तो भारत टॉप टीम रहेगा ही अपने ग्रुप में, यदि हारा तो भी बहुत बड़े अंतर से हराने के बाद ही ऑस्ट्रेलिया ग्रुप में टॉप पर आ पायेगा

सेमीफाइनल में बारिश की आशंका को देखते हुए ग्रुप में टॉप पर रहना जरूरी

सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व डे नही है, सेमीफाइनल रद्द होने की स्थिति में जो टीम ग्रुप स्टेज में अपने ग्रुप में टॉप पर रही होगी, उसी को फाइनल का टिकट मिलेगा

*कलेक्टर का सम्मान*

UP में बाराबंकी ज़िले के जिलाधिकारी IAS सतेंद्र कुमार को राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग नई दिल्ली ने 27 जून को सम्मानित करने के लिए बुलाया है DM को यह सम्मान जिले में एक युद्ध नशे के खिलाफ यानी नशीली दवाओं और मादक पदार्थों की तस्करी और सेवन की रोकथाम को लेकर उठाए गए उनके सख्त कदमों की वजह से आज बाराबंकी को उत्तर प्रदेश में पहला स्थान मिला है !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *