उन्नाव : मंदिर में महिला सिपाही – पुरुष सिपाही की हुई शादी
पुरुष आरक्षी ने अफेयर के बाद बनाई थी महिला आरक्षी से दूरी
रेप का मुकदमा लिखने के बाद लिए सात फेरे।महिला सिपाही ने रेप का मुकदमा लिखा दिया था मंदिर में हुई शादी, पुलिस बनी गवाह जेल जाने का डर दिखा तो, शादी को राजी हुआ आरक्षी.
#Unnao Police….
Agra | Hathras…
हाथरस पुलिस, आगरा के बरहन इलाके से लड़की के अपहरण आरोप में एक परिवार को उठा ले गई, बाद में यह कह कर छोड़ दिया कि एक लाख रु देने होंगे।
IO द्वारा रुपए मांगने एवं लड़के द्वारा पैसा न जुटा पाने के कारण लड़के ने आत्महत्या कर ली।
उसके भाई प्रमोद द्वारा पुलिस के खिलाफ भाई की हत्या का मुकदमा लिखाने का प्रयास किया गया, लेकिन उप्र की मित्र पुलिस से हताश हो गया ! भ्रष्ट प्रशासन से मुकदमा न लिखवा पाया तो उसने भी आत्महत्या कर ली।
दो भाइयों की हत्या के बाद अब सादाबाद के थानेदार को सस्पेंड कर दिया गया है। और एक एडिशनल एसपी को जांच के आदेश दिए गए हैं।
अब न्याय किसको मिलेगा…..?
घटना बहुत गरीब परिवार से जुड़ी हुई है।
