लक्ष्मीताल मत्स्य जीवी सहकारी समिति के सभापति सुरेश रायकवार उपसभापति शंकर लाल रायकवार
आज दिनाक 20/09/2024 को लक्ष्मी तालाब मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड डडीयांपूरा झांसी का निर्वाचन हुआ सुबह 8,30 बजे से चुनावी कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमे सर्व प्रथम सुरेश रायकवार ने सभापति का फार्र्म लेकर अपने समर्थक साथियों के साथ आवेदन किया जिसके बाद उपसभापति के लिए शंकर लाल रायकवार ने फार्म लिया और साथियों के साथ आवेदन निर्वाचन अधिकारी विनोद व्यास के समक्ष पेश किया समिति के द्वारा अन्य समितियों में भेजे जाने बाले सदस्यों ने भी अपने समर्थकों की साथ आवेदन पेश किया जिसमे आकाश रायकवार, अशोक रायकवार,किशोरी प्रसाद रायकवार,राजेंद्र रायकवार,
फार्मों 12 बजे तक लिए गए 1बजे समस्त फार्मों की जांच की गई जिसको जांच उपरांत जांच अधिकारी/ निर्वाचन अधिकारी ने समस्त फार्मों को सही घोषित किया गया 03 बजे परिणाम घोषित किया जिसमे सभापति पद पर सुरेश रायकवार ,को v उपसभापति पद पर शंकर लाल रायकवार को निर्रवाचित्त घोषित किया चुनाव कार्यक्रम स्थल पर पुलिस बल उपस्थित रहा चुनाव में समिति के सदस्य गोविंद सिंह,अशोक रायकवार, जेपी वर्मा ,विजय बाb थम ,राजाराम श्रीवास मंगेश र्रायक्वार ,कमल रैकवार,हरिबाबू रायकवार ,बबलू रायकवार बंटी रायकवार , आका श रायकवार ,