दिल्ली मे हैवानियत की इंतेहा पार.. बस मे कढ़ी गिरने की ख़ौफ़नाक सजा मिली कुक को

*दिल्ली मे हैवानियत की इंतेहा पार.. बस मे कढ़ी गिरने की ख़ौफ़नाक सजा मिली कुक को .. प्राइवेट पार्ट मे लोहे की रॉड डालकर जान ले ली*

बाहरी-उत्तरी दिल्ली के बवाना इलाके में मिनी बस (आरटीवी) के भीतर इटावा निवासी मनोज (28) के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर उसकी हत्या कर दी गई। बस की सीट और फर्श पर खाना गिरने से नाराज ड्राइवर सुशांत शर्मा ने अपने दोस्त आशीष के साथ मिलकर पहले युवक को डंडे और लोहे की रॉड से पीटा। बाद में उसके पीछे के प्राइवेट पार्ट (गुदा मार्ग) में लोहे की रॉड डाल दी। इससे युवक की मौत हो गई। तालाब के नजदीक उसका शव फेंककर आरोपी फरार हो गए। अगले दिन पुलिस को युवक का शव मिला तो इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ।

पुलिस के मुताबिक मनोज अपने भाई जितेंद्र के साथ गौतम कॉलोनी, नरेला में रहता था। मनोज शादियों में खाना बनाने का काम करता था। एक फरवरी की रात को यह सुल्तानपुर डबास एरिया में एक बर्थडे पार्टी में खाना बनाकर लौट रहा था। उस समय मनोज का साथी रसोइया दिनेश भी इसके साथ था। कार्यक्रम के बाद जो खाना बचा, मनोज ने उसे घर के लिए पैक कर लिया।

*कढ़ी गिरने पर आग बबूला हो गया था ड्राइवर…*

इस बीच दोनों नरेला के लिए मिली बस में सवार हो गए। बस में बैठने के दौरान अचानक एक पॉलीथीन के फटने से कढ़ी सीट और बस के फर्श पर बिखर गई। इसका जब बस चालक आशीष को पता चला तो वह आग बबूला हो गया। उसने बस रोकी और मनोज के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। इस बीच दिनेश बवाना चौक पर उतार गया।

*शर्ट उतारकर कहा था साफ करने को …*

बस चालक आशीष का कहना था कि वह खाने को साफ करे। मनोज ने जब कपड़ा न होने की बात की तो आरोपियों ने उससे शर्ट उतारकर खाना साफ करने के लिए कहा। इसी बात पर मनोज की उससे बहस होने लगी। मारपीट के बाद आरोपियों ने बस में मौजूद लोहे की रॉड मनोज के प्राइवेट पार्ट में डाल दी। इससे उसकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *