MP के पैरालंपिक पदक विजेताओं को एक-एक करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी, सीएम मोहन का ऐलान

भोपाल। पैरालंपिक खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार शासकीय नौकरी और एक करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि देगी। मध्य प्रदेश खेल विभाग द्वारा भी पैरालंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। यह बात मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने सेवा पखवाड़े के तहत मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पैरालंपिक खिलाड़ियों प्राची यादव, पूजा झा व कपिल परमार को शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह से सम्मानित करते हुए कही।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने खिलाड़ियों का सम्मान किया। शर्मा ने कहा कि पैरा पैरालंपिक खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से देश और मध्यप्रदेश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। पैरालंपिक खिलाड़ियों को आदर्श मानकर अन्य युवा भी अपने लक्ष्य पूर्ति के लिए कार्य करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पैरालंपिक खिलाड़ियों ने पैरालंपिक में देश को पदक दिलाकर इतिहास रच दिया है। मैं तो चाहता हूं कि खेल प्रतियोगिताओं के सभी पदक भारत के खिलाड़ी जीतकर आएं। इसी विश्वास के साथ मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के साथ उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराएगी, ताकि प्रदेश के खिलाड़ी देश-दुनिया में परचम फहराते रहें।

*शर्मा बोले, मैं और मुख्यमंत्री खिलाड़ी रहे हैं*
शर्मा ने कहा कि पैरालंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित कर हम सब खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। पैरालंपिक खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से देश के अंदर इतिहास बनाने का कार्य किया है। मैं भी खिलाड़ी रहा हूं और हमारे मुख्यमंत्री मोहन यादव भी खिलाड़ी रहे हैं। मध्य प्रदेश और देश के युवाओं को इन पैरालंपिक खिलाड़ियों के प्रदर्शन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *