झांसी । रानी झांसी पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन कके एक प्रतिनिधि मंडल ने उत्तर प्रदेश पैट्रोलियम डीलर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह सेंगर के नेतृत्व में वरिष्ट पुलिस अधीक्षक से जिलाधिकारी झांसी के नो हेल्मेट, नो फ्यूल के संबंध में भेंट कर डीलरों के सामने आ रही समस्याओं से अवगत करा कर पुलिस सहयोग की मांग की और उन्हें अवगत कराया कि सभी पेट्रोल पंप संचालक अपने अपने पंपों पर दो पहिया वाहन चालकों को हेल्मेट पहन कर वाहन चलाने के लिए प्रेरित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने को तैयार हैं। परन्तु हेल्मेट नहीं होने की दशा में तेल देने से मना करने पर होने वाले संभावित झगड़ों से बचाने के लिए प्रशासन द्वारा समुचित सुरक्षा उन्हें उपलब्ध कराई जाए।
वार्ता में पुलिस अधीक्षक द्वारा पेट्रोल पंप संचालकों को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।
प्रतिनिधि मंडल में निम्न सदस्य उपस्थित रहे
शैलेन्द्र प्रताप सिंह, बलवान सिंह यादव प्रशांत गुप्ता, मनीष गुप्ता, अरुण गुप्ता, सुनील साहू, पुष्पराज सेंगर ,सौरभ मल्होत्रा उदय सिंह यादव,हर्ष वाधवा, श्री गंगा चिरगांव
उत्तर प्रदेश पेट्रोलियम डीलर वेलफेयर ने डीएम को ज्ञापन दिया
