झांसी। आपका एक वोट रामनगर चौराहे से सुल्तानपुरा ब्रिज तक दोनों ओर नालियां बनवा सकता है। आपका एक वोट उत्तर प्रदेश को गुजरात की तरह शराब मुक्त करवा सकता है।
आपका एक वोट क्षेत्र में चुनाव बाद खुलेआम जुआ भी बंद करा सकता है। आपका एक वोट चिरगांव रेलवे स्टेशन पर बरौनी मेल एवं कुशीनगर ट्रेन भी रूकवा सकता है।
आपका एक वोट झूठे मुकदमें जैसे एस सी एसटी रूकवा सकता है एवं गरीब परिवार के सदस्यों को आवास, पीने का पानी, चिकित्सा व सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधा भी दिला सकता है। तथा चिरगांव गल्ला मंडी में किसान भाईयों को रैन बसेरा भी बनवा सकता है। रेलवे क्रासिंग चिरगांव पर ऑवरब्रिज भी बनवा सकता है।
झांसी ललितपुर लोकसभा के सभी मतदाताओं 20 मई को सुबह से राष्ट्रहित व जनहित तथा क्षेत्रहित को ध्यान में रखते हुए। देश का महापर्व को हर्ष के साथ मानते हुए। बिना भेदभाव, निडरता, देशप्रेम व युवाओं के भविष्य की चिंतन करते हुए । मतदान करने अवश्य जाये- भवदीय
अनिल शर्मा
अध्यक्ष आर एल गरीब मजदूर संघ।
एक वोट की ताकत से बहुत कुछ बदल सकता, मतदान जरूर करें -अनिल शर्मा
