कानपुर अलीगढ़ हाईवे 34 में 4 ट्रकों की भिड़ंत ,2 ट्रकों की भिड़ंत में 2 और ट्रकें टकराई,एक के बाद एक भिड़ंत से लगी भीषण आग,2 ट्रक में चीनी लदी होने से आग ने लिया विकराल रूप,दमकल ने आग पर पाया काबू, क्रेन से सभी ट्रकों को हटवाया ,अरौल थाना क्षेत्र के कानपुर अलीगढ़ हाईवे की घटना
प्रयागराज : 90 हजार रुपये लूटकर भागे दोनों बदमाश,मेडिकल एजेंसी कर्मचारी से हुई लूटपाट ,खुल्दाबाद की तरफ भाग निकले थे बदमाश ,हाईकोर्ट फ्लाईओवर के पास लूट की वारदात ,लूट के सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग
प्रयागराज : गांव के ही युवक ने रची थी बीसी खसी से लूट की साजिश,तीन गिरफ्तार,22 हजार नगदी बरामद,14 सितंबर की घटना ,35 हजार की नगदी से भरा बैग लूटने की साजिश रची थी,रैकी के बाद 3 साथियों को बुलाकर घटना को दिया अंजाम,थरवई थाना क्षेत्र के हसनपुर कोरारी गांव की घटना
मेरठ : क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर लाखों की ठगी,सरूरपुर के प्रदीप से 2.77 लाख रूपये ठगे गये,100 रूपये का कॉइन 500 में बेचने की गारंटी दी,साइबर क्राइम थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज