कोंच: निकला ताजियों का जुलूस, कर्बला में किए गए सुपुर्द-ए-खाक

*कोंच।* पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन एवं उनके 72 हमराहियों की शहादत पर कस्बे में नौवीं एवं दसवीं पर ढोलों की मातमी धुन पर ताजियों का जुलूस निकाला गया और नम आंखों के बीच 23 ताजियों को विदा करते हुए कर्बला में सुपर्द-ए-खाक किया गया। जुलूस के साथ चल रहे अखाड़ों में उस्तादों की सरपरस्ती में युवाओं ने एक से बढ़कर एक करामाती जौहर दिखाए।
मुहर्रम की नौवीं की रात करीब दस बजे सबसे पहले चंदकुआं से मंसूरी विरादरी का ताजिया उठाया गया जो जुलूस के साथ भौंरे शाह मियां के चौक से ताजिया उठाया। इसके बाद कस्बे के विभिन्न इमाम चौकों से ताजिये उठाता कुरैश नगर पहुंचा। यहां से ताजिया लेता हुआ पठान (साढ़े बारह) भाइयों के ताजिये को लेकर मोहर्रम की दसवीं तारीख को सुबह पावर हाउस पर जुलूस इकठ्ठा हुआ। जहां पर घंटों अखाड़ा व आग की बनैती खेली गई। युवाओं ने एक से बढ़कर एक करामाती जौहर दिखाकर हुसैन की याद में अपनी कला और हिम्मत का प्रदर्शन किया। नौ बजे ताजिये अपने अपने इमाम चौकों के लिए चले गए। बुधवार को दोपहर दो बजे के बाद फिर ताजियों को उठाने का सिलसिला शुरू हुआ जिसमें अंसारी विरादरी का ताजिया उठाया गया। मातमी धुन में ढोल बजाते व अखाड़ा खेलते हुए लोगों का काफिला हुसैन हुसैन करता जुलूस की शक्ल में आगे बढ़ता गया। पुरानी स्टेट बैंक, नई स्टेट बैंक, लवली चौराहा, नईबस्ती तिराहे से सागर तालाब पहुंचकर हुसैन की याद में 24 ताजिये वहां रखे गए और रात दस बजे तक अखाड़ा खेला जाता रहा। वहीं लोगों ने हुसैन की याद में धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार फातिहा दिलाई। सभी ताजिये मातमी जुलूस में कर्बला की ओर चल पड़े और देर रात उन्हें नम आंखों के बीच सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। इस दौरान एसडीएम ज्योति सिंह, सीओ उमेश कुमार पांडे जुलूस की पल-पल अपडेट लेते रहे, तहसीलदार वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता भी साथ रहे। कोतवाल अरुण कुमार राय, एसएसआई अभिलाष मिश्रा, दरोगा अविनाश पटेल, शशांक वाजपेयी आदि भारी पुलिस और पीएसी बल के साथ रहे।

🔖🔖🔖🔖🔖🔖🔖🔖🔖🔖🔖🔖

*मुस्तैद दिखा प्रशासन, जगह जगह तैनात रहा पुलिस बल*

_*कोंच।* मुहर्रम के जुलूस को लेकर पिछले एक सप्ताह से लगातार तैयारियों में लगा स्थानीय प्रशासन रात भर मुस्तैदी के साथ जुलूस में लगा रहा। देर रात तक एसडीएम ज्योति सिंह, सीओ उमेश कुमार पांडे, तहसीलदार वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, कोतवाल अरुण कुमार राय सहित सभी चौकी इंचार्ज, पीएसी के जवान और एलआईयू की टीम जुलूस के आगे आगे अपनी उपस्थिति दर्शाती नजर आई। एसडीएम ज्योति सिंह ने बताया कि मुहर्रम के जुलूस पर स्थानीय प्रशासन लगातार नजर रखे रहा।_

🔖🔖🔖🔖🔖🔖🔖🔖🔖🔖🔖🔖

*नईबस्ती तिराहे पर युवाओं ने लुटाया लंगर*

_*कोंच।* हर साल की तरह इस साल भी कस्बे में कई चौराहे सजाए गए थे और रोशनी की व्यवस्था की गई थी। नईबस्ती तिराहा भी बड़े भव्य तरीके से सजाया गया था, वहां इलाकाई युवाओं ने जुलूस में चल रहे लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी। सजावट के मंच से काफी देर तक लंगर का वितरण किया जाता रहा। इस दौरान हाजी प्यार मोहम्मद, हाजी गनी मंसूरी पप्पू खान, हबीब मंसूरी, राजू मंसूरी, रानू मंसूरी, बल्लू, सईद, जावेद, बट्टू, शानू, चवन्नी, गुड्डू, इदरीश, रहीस, जीशान, असद, रिहान आदि व्यवस्था में लगे रहे।_

🔖🔖🔖🔖🔖🔖🔖🔖🔖🔖🔖🔖

*भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नदीगांव में भी निकले ताजिये*

_*कोंच।* मुहर्रम पर नदीगांव कस्बे में भी ताजियों का मातमी जूलूस निकाला गया। जामा मस्जिद से उठकर निर्धारित रूट पर बढ़ते जुलूस में चल रहे लोगों के लिए जगह जगह जलपान और लंगर की व्यवस्था की गई थी। शाह समाज के लोगों ने मेन बाजार में लंगर बांटा। देर रात ताजियो को कर्बला में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। किला मैदान में अखाड़ों के लोगों ने तरह तरह के करतब दिखाए। इस दौरान एसओ अशोक कुमार वर्मा की अगुवाई में एसआई शिव नारायण, एसआई मुकेश द्विवेदी, एसआई शुभम परमार आदि भारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे थे। जमील खान, मकबूल, मुस्तकीम, अशफाक, अब्दुल सलाम, निसार, साबिर खान, लियाकत अली, हैदर अली, शाकिर खान, मोनू खान, रियाजुल, राजू, अरबाज, कैफ, बब्लू, नईम, सलीम, बाकिर अली आदि मौजूद रहे।_

🔖🔖🔖🔖🔖🔖🔖🔖🔖🔖🔖🔖

*ताजिया रूट के रास्ते में पड़ी भवन निर्माण सामग्री जब्त की प्रशासन ने*

_*कोंच।* मंगलवार की रात में ताजिया निकलने के बाद रामगंज में दुकानदारों द्वारा रास्ते में भवन निर्माण सामग्री डाल कर ताजिया रूट अवरुद्ध कर दिया। बुधवार को इसकी जानकारी किसी ने एसडीएम को दे दी। एसडीएम ज्योति सिंह, तहसीलदार वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, कोतवाल अरुण कुमार राय मौके पर पहुंचे और तत्काल पालिका को निर्देशित करते हुए भवन सामग्री हटवाने को कहा। पालिका के ईओ पवन किशोर मौर्य, सफाई इंस्पेक्टर हरिशंकर निरजंन, आरआई सुनील कुमार सफाई कर्मचारियों की टीम लेकर रामगंज बाजार पहुंचे और सड़क पर पड़ी भवन सामग्री हटवाई। प्रशासन ने सारी सामग्री जब्त कर ली है। ईओ पवन किशोर मौर्य ने बताया कि साफ सफाई के बाद दुकानदार ने रास्ता अवरुद्ध किया था, एसडीएम के आदेश पर सड़क पर पड़ी भवन सामग्री जब्त कर ली गई है।_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *