कोंच।* नदीगांव ब्लॉक क्षेत्र में बिजली की हो रही धुआंधार कटौती से किसान व आम जनता बुरी तरह से परेशान है। इस बेसाख्ता कटौती से आजिज लोग अब तो यहां तक कहने लगे हैं कि रातों में जनता जाग रही है और अधिकारी चैन की नींद सो रहे हैं। लोगों का कहना है, ऐसा लगता है कि शेड्यूल से काफी कम बिजली आपूर्ति हो रही जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा।
एक तो इस उमस भरी गर्मी से निजात नहीं मिल पा रही है, वहीं दूसरी ओर बिजली की अंधाधुंध कटौती से लोग बेहाल हो रहे हैं। बिजली नहीं आने से लोग रतजगा करने को विवश हैं। नागरिकों का आरोप है कि यह सारी स्थिति विभाग के जिम्मेदार लोगों के संज्ञान में होने के बावजूद वे चुप्पी साधे हुए हैं। लोगों के मुताबिक चौबीस घंटे में नदीगांव क्षेत्र के लोगों को बमुश्किल चार से आठ घंटे टुकड़े टुकड़े बिजली मिल पा रही है। लोगों का कहना है कि जब वे बिलों की अदायगी समय से कर रहे हैं तो बिजली सप्लाई क्यों नहीं मिल पा रही है। नदीगांव क्षेत्र वासियों का कहना है कि बिजली व्यवस्था को जल्द सुधारा जाए और जब तक बारिश का मौसम है तब तक रोस्टिंग बंद कर देने से ही हालात सुधरेंगे।