श्रीनगर 15 दिसंबर।। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने देश के आतंकी जरूर ठोकर को भी खत्म कर दिया है ।इसके साथ ही घाटी में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है मुठभेड़ में 1 जवान शहीद हुआ है।
मुठभेड़ के दौरान 1 जवान की शहादत हुई है ।जबकि 2 जवान जख्मी हुए है। मुठभेड़ में एक स्थानीय युवा को भी गोली लगी है। इसके बाद हंगामा हो गया।
बताया जाता है कि शनिवार की सुबह पुलवामा जिले के हार पुरा में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को घेर लिया। ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की जवाब में सुरक्षाबलों ने भी जमकर गोलीबारी की। जवाबी फायरिंग में हिज्बुल कमांडर इन आतंकवादियों को मार गिराया।