जालौन – बदमाशों के हमले में घायल महिला की मौत
इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत, 10 जनवरी को 3 बदमाशों ने घर में घुसकर दम्पति पर किया था जानलेवा हमला, महिला को मारी गई थी गोली
मुख्य आरोपी रविंद्र यादव जेल में, 2 अन्य बदमाशों की तलाश जारी, घटना डकोर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मकरेछा की
रायबरेली – रायबरेली के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पहरावां गांव में दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई।
इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। टक्कर में दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए।
सहारनपुर में नानौता पुलिस और ANTF टीम ने 615 ग्राम स्मैक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 2 फोन और 1 गाड़ी भी बरामद हुई। इस स्मैक की कीमत करीब 1 करोड़ 23 लाख रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई भोजपुर तिलफरा चेक पोस्ट के पास की गई।