जिला रायकवार समाज का चुनाव 11 अगस्त 2024 को कराए जाने हेतु स्थान एस पी,आई ,इंटर ,कॉलेज में होगा रिपोर्ट: अनिल मौर्य 8318270566

रायकवार समाज का चुनाव 11 अगस्त 2024 को
आज दिनांक 27 जुलाई 2024 को जिला रायगढ़ समाज की क्रैकबर समाज कोर कमेटी की आवश्यक बैठक श्री श्री 1008 श्री महावीर राय एक बार समाज मंदिर लक्ष्मी गेट बाहर पर श्री रामसेवक रैकवार जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमे जिला रायगढ़ समाज का चुनाव 11 अगस्त 2024 को कराए जाने हेतु स्थान एस पी,आई ,इंटर ,कॉलेज झांसी जीवनशाह रोड तय किया गया जिला अध्यक्ष प्रत्याशियों में भूपेंद्र रायकबार हरी बाबू रायकवार ,एवं पंकज रायकवार महामंत्री पद हेतु अमित रायकवार ,रूपेश रायकवार चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे राकेश रायकवार सयोजक कोर कमेटी जिला रायकवार समाज झांसी ने अवगत बताया कि समाज बंधुओ पदाधिकारी को सदस्य वोटर बनाए जाने हेतु प् रसीद कट्टे दिए थे वह सभी से जमा कराए गए और फाइनल वोटर लिस्ट तैयारी की जा रही है जल्द वोटर लिस्ट का वितरण होगा
बैठक में भगवानदास रायकवार रामसेवक डॉ कैलाश रायकवार ,किशोरी प्रसाद रायकवार,महेश रायकवार सीटीआई रामकुमार रायकवार महेंद्र रायकवार शशांक रायकवार मूकेश रायकवार सुरेश ररकवार यमना , बंटी कश्यप , बैठक का संचालन शशांक रायकवार ,आभार व्यक्त रामकुमार रायकवार मंदिर अध्यक्ष ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *